अमरावतीविदर्भ

विद्यापीठ छात्रों को ग्रीष्मकालीन परीक्षा का फार्म दुबारा भरने का अवसर

परीक्षा मंडल ने लिया निर्णय

प्रतिनिधि/दि.१२

अमरावती – स्थानीय संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय द्वारा ग्रीष्मकालीन-२०२० की परीक्षा का फार्म भरने से वंचित रहे विद्यार्थियों को परीक्षा फार्म भरने का छठवीं बार मौका दिया है. परीक्षा मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है, जो सभी शाखाओं के विद्यार्थियों हेतु लागू रहेगा. साथ ही अंतिम वर्ष व अंतिम सत्र को छोडकर शेष सभी परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम घोषित करने को मान्यता दी गई है. विद्यापीठ के परीक्षा मंडल ने इससे पहले विद्वत परिषद के सामने परीक्षा परिणाम को लेकर रखे गये सुत्रों को मंगलवार को ही परीक्षा मंडल की ऑनलाईन बैठक में आम सहमति से मंजूर किया. इस बैठक में गुणदान पध्दति को लेकर विस्तृत चर्चा हुई और परीक्षा मंडल ने परीक्षा परिणाम प्रणाली को मंजूर किया. ऐसे में अब परीणाम समिती की मंजूरी मिलते ही आगामी सप्ताह से अंतिम वर्ष व अंतिम सत्र को छोडकर शेष सभी परीक्षा परिणामों को घोषित करना शुरू किया जायेगा. इसके साथ ही विलंब शुल्क न लेते हुए ग्रीष्मकालीन परीक्षाओं के आवेदन स्वीकार जायेंगे, लेकिन इन आवेदनों को स्वीकारना कबसे शुरू किया जाये, इसका अधिकार परीक्षा संचालकों को दिया गया है.

Back to top button