शालेय विद्यार्थियों का कचरे के ढेर पर आंदोलन
मनपा प्रशासन का ध्यान केंद्रीत करने के लिए अब बालक भी आए सामने
* युवक कांग्रेस के महासचिव ने दी तीव्र आंदोलन की चेतावनी
अमरावती/दि.21– बारिश के दिनों में शहर के अधिकांश प्रभागो में गदंगी का साम्राज्य और कचरों के ढेर है. सफाई के अभाव में फैल रही संक्रामक बीमारी के कारण शहर के शासकीय व निजी दवाखाने हाऊसफुल चल रहे है. इस गंदगी की तरफ मनपा का ध्यान केंद्रीत करने के लिए शहर के तपोवन परिसर के नागरिक सुधीर वानखडे और सिद्धार्थ वंजारी शालेय छात्र सहित शुभम वंजारी और अनुज वानखडे सहित परिसर के नागरिकों ने कचरे के ढेर पर आंदोलन किया.
शहर के सभी प्रभागो में सडक किनारे कचरों के पडे ढेर मनपा प्रशासन को क्या दिखाई नहीं देते, ऐसा प्रश्न इस अवसर पर आंदोलनकर्ताओं ने उपस्थित किया. अमरावती मनपा क्षेत्र में दो विधायक और दो सांसद है. ऐसे में शहर की विधायक सुलभा खोडके, बडनेरा के विधायक रवि राणा, जिले के सांसद बलवंत वानखडे और राज्यसभा सदस्य डॉ. अनिल बोंडे रहने के बावजूद मनपा क्षेत्र में सफाई का अभाव है. इन सभी जनप्रतिनिधियों की राजनीतिक पकड भी मजबूत है. ऐसा रहते हुए शहर में कचरों के ढेर और गंदगी के साम्राज्य के विरोध में विविध आंदोलन भी हुए है और नागरिकों के स्वास्थ को लेकर मनपा प्रशासन का ध्यान केंद्रीत किया गया है. इसके बावजूद आवश्यक उपाययोजना न किए जाने से बारिश के दिनों में सफाई के अभाव में नागरिकों का स्वास्थ खतरे में आ गया है. जनस्वास्थ के ज्वलंत प्रश्नों को लेकर कोई सामने आने तैयार नहीं है. जनप्रतिनिधियों के नजदिकी लोगों को ही साफसफाई के ठेके दिए जाते रहने से कोई आवाज उठाने तैयार न रहने का आरोप इस अवसर पर अमरावती शहर जिला युवक कांग्रेस के महासचिव देवेंद्र पवार, तपोवन विद्यापीठ शाखा के अध्यक्ष राहुल खंडारे, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर राऊत, महासचिव दिलीप सोलंके, सचिव संजय पेठे, सहसचिव निरंजन धवने और आंदोलनकर्ताओं ने किया है. आगामी दो-तीन दिनों में परिसर स्वच्छ न होने पर युवक कांग्रेस की तरफ से तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी देवेंद्र पवार सहित क्षेत्र के नागरिकों ने दी है.