अमरावतीमहाराष्ट्र

राष्ट्रीय पर्व पर स्कूल और सरकारी कार्यालय रहेंगे खुले

पूर्व सांसद अनंत गुढे ने निर्णय का किया स्वागत

अमरावती/ दि. 11-स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, महाराष्ट्र दिवस 1 मई इन राष्ट्रीय पर्वो के दिन सभी शालाएं पूरे समय शुरू रहेगी. ऐसे आदेश महाराष्ट्र शासन द्बारा निकाले गये हैं. मैं इस निर्णय का मनसे स्वागत करता हूं. उपरोक्त दिन पर सभी शासकीय कार्यालय भी खुला रहना आवश्यक है. क्योंकि हम सभी देश के लोग भारत पर प्रेम करनेवाले हैं. शाला महाविद्यालयों में उसी प्रकार सरकारी कार्यालयों में नियमित कामकाज चलता हैं. इस दिन सभी शासकीय व अर्धशासकीय कर्मचारी, शिक्षकों को ध्वजारोहण के बाद देश सेवा की शपथ लेनी चाहिए.
उसी प्रकार मैं और मुझ पर सौंपी गई जिम्मेदारी व सर्व सामान्य नागरिकों के मैं काम करके उन्हें सहयोग दूंगा, ऐसी प्रतिज्ञा भी करनी चाहिए. बीते दिनों में मैं कहा कम पडा. इस बात की समीक्षा करके आगामी वर्षो में अधिक काम करके देश को प्रगति पथ पर ले जाने का प्रयास करूंगा. इस बात की भी शपथ लेनी चाहिए. वरिष्ठ अधिकारियों ने पिछले वर्ष उत्कृष्ठ कार्य करनेवाले कर्मचारियों का सम्मान करके यह राष्ट्रीय पर्व मनाना चाहिए, ऐसा शिवसेना (उबाठा) के पूर्व सांसद अनंतराव गुढे ने कहा इसके लिए शासन को वैसी नियमावली तैयार करके आदेश निर्गमित करने की विनंती भी अनंत गुढे ने की है.

Back to top button