अमरावती

मार्च महिने तक बंद रह सकते है स्कूल

बढते संक्रमण पर महापौर चेतन गावंडे ने कहा

अमरावती प्रतिनिधि/दि.२०कोरोना के नये स्ट्रेन से बचने के लिए सभी शहरवासियों को फिर एक बार सतर्कता बरतनी जरुरी है. क्योंकि जितनी तेजी के साथ संक्रमण बढ रहा है, वह चिंताजनक है. इससे निपटने के लिए सभी को मिल-जूलकर त्रिसूत्री नियमों का पालन करना होगा. इस तरह का आवाहन महापौर चेतन गावंडे ने किया है. उन्होंने कहा कि, बढते संक्रमण के कारण 28 फरवरी तक शालाएं बंद रखने की तिथि को मार्च में बढाये जाने के संभावना नकारी नहीं जा सकती.
महापौर चेतन गावंडे ने यह भी कहा कि, कोरोना भाग 1 पर काबू पाने के लिए महानगरपालिका में समस्त नगर सेवक व पदाधिकारियों ने भारी एकजूटता दिखाई. यहीं कारण है कि, कोरोना की श्रृंखला तोडने में काफी हद तक सफलता मिली थी. मनपा में संख्याबल की कमी के बावजूद बेहतर काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि, त्रिसूत्री का पालन के लिए जुर्माना वसूलना कोई अंतिम उपाय नहीं है. नागरिकों के स्वास्थ्य के खातिर मनपा के अधिकारी व कर्मचारी सडकों पर खडे रहकर त्रिसूत्री नियमों का पालन करने के काम में जुटे है. पांचों झोन में यह अभियान चलाया जा रहा है. इस समय उनके साथ नगर सेवक विजय वानखडे व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button