अमरावतीमुख्य समाचार

दीपावली के बाद कक्षा ९ से १२ वीं की स्कूलें

राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दी जानकारी

अमरावती/दि.४- कोरोना की पृष्ठभूमि पर राज्य में सभी सरकारी व निजी स्कूल महाविद्यालय बंद है. लेकिन दीपावली के बाद राज्य के कक्षा ९ से १२ वीं की कक्षाएं शुरू किए जाने की जानकारी राज्य के शिक्षामंत्री बच्चू कडू (Education Minister Bachchu Kadu) ने दी. कोरोना के सभी नियमों का पालन करते हुए ही छात्रों को स्कूलों में प्रवेश दिया जाएगा. राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि कोरोना के चलते लॉकडाऊन में अब राज्य में अनलॉक शुरू कर दिया गया है. लगभग सभी खोल दिया गया है. हालांकि मंदिर और विद्यामंदिर अभी भी बंद है. स्कूल, महाविद्यालय बंद रहने से छात्रों का बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है. यह शैक्षणिक नुकसान टालने के लिए दीपावली के बाद राज्य के कक्षा ९ से १२ की स्कूलें शुरू की जाएगी.
स्कूलें शुरू करते समय सरकार की ओर से एक बेहतर निजी तैयार की गई है. इस नीति के जरिण् कोई भी बाधित नहीं होगा और पढ़ाई भी बेहतर ढंग से देने की भूमिका सरकार की है.

Back to top button