अमरावती

सूर्य नमस्कार अभियान में स्कूलों का सहभाग

स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव निमित्त देशभर में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार

अमरावती/दि.8 – आजादी के अमृत महोत्सव थीम के अनुसार संपूर्ण देशभर में 75 करोड़ सूर्य नमस्कार करने का संकल्प होकर इस अभियान में जिले की शालाएं भी सहभागी हुई है. सूर्य नमस्कार को भारतीय योग साधना में अनन्यसाधारण महत्व होने के कारण व राष्ट्रीय कार्य होने से जिले की कुछ शालाएं इस अभियान में सहभागी हुई. जिले में कोरोना के कारण स्कूल बंद करने से पहले तक इन शालाओं ने सूर्यनमस्कार अभियान में सहभाग लिया.
अब स्कूल बंद हुई है फिर भी घर में ही लिंक द्वारा निश्चित समय में सहभागी होने पर इच्छुक सूर्यनमस्कार कर सकेंगे. जिले में पतंजली युवा भारत के प्रांतीय सदस्य सुधीर आसटकर व उनके सहकारी सचिन पोहोकर विद्यार्थियों सहित अन्य इच्छुकों को सूर्यनमस्कार का प्रात्यक्षित कर दिखाने के साथ ही इस उपक्रम में सहभागी होने का आवाहन कर रहे हैं. जिले में सैकड़ों नागरिक इस उपक्रम में सहभागी हुए हैं. विद्यार्थियों से लेकर ज्येष्ठ नागरिकों तक सभी के लिए सूर्य नमस्कार उपयोगी है.

Related Articles

Back to top button