अमरावती/ दि.29 – जिप माध्यमिक शिक्षाधिकारी व जिला माध्यमिक तथा उच्च माध्यमिक स्कूल मुख्याध्यापक संघ के संयुक्त तत्वावधान में शालेय अभिलेख प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन कांग्रेस नगर स्थित तक्षशिला महाविद्यालय में किया गया.
इस दौरान अमरावती ग्रामीण, भातकुली, नांदगांव खंडेश्वर इन तीन तहसीलों के मुख्याध्यापकों की मौजूदगी में यह कार्यशाला हुई.
कार्यशाला की अध्यक्षता दादासाहब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव पी.सी.आर.राव ने की. इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षाधिकारी प्रफुल्ल कचवे, सेवानिवृत्ति शिक्षाधिकारी डी.आर.देशमुख, वामन बोलके, जिला मुख्याध्यापक संघ के अध्यक्ष ललित चौधरी, माध्यमिक उप शिक्षाधिकारी अनिल कोल्हे, जितेंद्र टावरी, रविंद्र गिरी, दिलीप अग्रवाल मौजूद थे.
कार्यशाला में अमरावती जिला मुख्याध्यापक संघ के राजेश हुतके, गजानन मानकर, विलास राउत, स्वाती झाडे, मुख्याध्यापक संघ के प्रदीप नानोटे, सुफी मजहर अली, सुशिल इखनकर भी मौजूद थे. कार्यशाला के सफल नियोजन के लिए अमरावती ग्रामीण तहसील अध्यक्ष मनोज कडू, रविंद्र हगवणे, भातकुली तहसील के गजानन लेंडे, श्रीकृष्ण ठाकरे, नांदगांव तहसील अध्यक्ष शरद तिरमारे, विलास डव्हे के अलावा तीनों तहसील मुख्याध्यापक संघ के गट समन्वयक, पदाधिकारियों ने प्रयास किया. कार्यशाला का नियोजन मुख्याध्यापक निलेश देशमुख ने कराया था.