अमरावतीमहाराष्ट्र

‘मुख्यमंत्री माझी शाळा, सुंदर शाळा’ उपक्रम में शालाएं सहभागी हो

आयुक्त देवीदास पवार का आह्वान

अमरावती/दि.16– सभी व्यवस्थापन तथा माध्यम के शिक्षक, अभिभावक, पूर्व विद्यार्थियों में स्पर्धात्मक वातावरण से छात्रों को सिखाने के लिए आनंददायक और प्रेरणादायी माहौल मिलें, इसके लिए भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर आदर्श शाला योजना अंर्तगत मुख्यमंत्री माझी शाळा, सुंदर शाळा यह अभियान चलाने के निर्देश सरकार के है. 1 जनवरी से 15 फरवरी तक यह अभियान चलाया जाएगा. अमरावती महापालिका परिक्षेत्र की शत-प्रतिशत शालाओं ने इस अभियान में सहभागी होने का आह्वान मनपा आयुक्त तथा प्रशासक देवीदास पवार ने किया है.

उपक्रम की सफलता के लिए शहर के सभी मुख्याध्यापकों की जायजा बैठक शिक्षाधिकारी डॉ.प्रकाश मेश्राम ने शिक्षा विभाग में लेकर इस अभियान में सहभागी होने संबंध में तथा अभियान को सफल बनाने के लिए समयबद्ध नियोजन करने संबंध में मार्गदर्शन किया. तथा मनपा क्षेत्र की ज्यादा से ज्यादा शालाओं ने प्राविण्य प्राप्त करने की उम्मीद जताई. अधिक जानकारी के लिए शासन निर्णय का अवलोकन करने संबंध में सूचित किया. इसके अनुसार शहर के सभी विद्यार्थियों के समक्ष मुख्यमंत्री के संदेश पत्र का वाचन किया गया.सभी शालाओं का पंजीयन करने संदर्भ में शिक्षा विभाग के माध्यम से केंद्र निहाय टीम तैयार की गई है. आयुक्त तथा प्रशासक देवीदास पवार के मार्गदर्शन में शत-प्रतिशत शालाओं की सहभागिता के लिए शिक्षा विभाग के शाला निरीक्षक, केंद्र समन्वयक व समग्र शिक्षा अंतर्गत सभी कर्मचारी कार्य कर रहे है.

Related Articles

Back to top button