अमरावतीमुख्य समाचार

जिले में और एक सप्ताह तक बंद रहेगी शालाएं

जिलाधीश पवनीत कौर ने दी जानकारी

अमरावती/दि.25– शहर सहित जिले में कोविड संक्रमण के असर को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले की सभी शालाओ को अगले एक सप्ताह तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है. शालाओं को खोलने के संदर्भ में जिलाधीश पवनीत कौर के निर्देशानुसार आज जिलाधीश कार्यालय में एक बैठक बुलाई गई थी. जिसमें जिलाधीश पवनीत कौर ने उपरोक्त निर्णय लिया.
इस बैठक में जिलाधीश पवनीत कौर, जिप सीईओ अविश्यांत पंडा, मनपा आयुक्त प्रवीण आष्टीकर व अपर जिला दंडाधिकारी आशिष बिजवल उपस्थित थे. इस बैठक में कहा गया कि, जिले में कोविड संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ रहा है और इस समय कोविड पॉजीटीविटी का रेट 25 फीसद के आसपास है. वहीं पडोसी जिले अकोला में कोविड संक्रमितोें की संख्या 50 फीसद के करीब है. इस समय 15 से 18 वर्ष आयुगुट के विद्यार्थियों का टीकाकरण शुरू हुआ है. ऐसी स्थिति में कक्षा 1 ली से 12 वीं की शालाओं को शुरू करना ठीक नहीं रहेगा. अत: आगामी एक सप्ताह तक प्रतीक्षा करते हुए पॉजीटीविटी रेट कम होने पर कोई योग्य निर्णय लिया जायेगा.

Related Articles

Back to top button