आदर्श शिक्षक पुरस्कार हेतु शालाओं का होगा मूल्यांकन
पांच सदस्यीय चयन समिति देगी शालाओं को भेंट
अमरावती- दि. 8 आदर्श शिक्षक पुरस्कार के लिए अब शालाओं का मूल्यांकन किया जायेगा. जिला आदर्श पुरस्कार दिए जाने के लिए 100 अंकों का मूल्यांकन किया जाता है. जिसमें पाच सदस्यीय चयन समिति शालाओं को भेंट देकर गुणों का मूल्यांकन करेगी और उसके पश्चात जिले के 15 आदर्श शिक्षक पुरस्कारों की घोषणा की जायेगी. जिला परिषद अंतर्गत आनेवाले 14 प्राथमिक तथा एक माध्यमिक शिक्षक को हर साल आदर्श शिक्षक पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाता है.
शिक्षकों को प्राप्त कुल प्रस्ताव अनुसार 80 अंकों का मूल्यांकन का पहला चरण 14 सितंबर व 15 सितंबर को पूर्ण हुआ. शेष 20 अंकों का मूल्यांकन प्रत्यक्ष रूप से शालाओं में जाकर किया जायेगा. जिसके लिए 5 सदस्यीय जांच पथक का गठन किया गया है. 10 से 12 अक्तूबर तक मूल्यांकन किया जायेगा. मूल्यांकन के संदर्भ में एक दिवसीय प्रशिक्षण डायट गुरूवार को लिया गया. आदर्श शिक्षक पुरस्कार के लिए जिले से कुल 36 प्रस्ताव प्राप्त हुए है.
इन प्रस्तावों में अंजनगांवसुर्जी तहसील से विजय सरोदे, गणेश टिपरे, राजेन्द्र कान्हेरकर, सुचिता दहीकर, अचलपुर तहसील से गोविंद मुंडे, जयश्री सोलंके, एकनाथ अंबुलकर, नरेश चव्हाण, श्रीकृष्ण उघडे, अमरावती से गुरूदास कोली, प्रतिभा चांदुरकर, उल्हास घारड, चांदुर रेल्वे से दिलीप चव्हाण, चिखलदरा से प्रवीण वासनकर, रवि नागरगोजे, शेवंती कास्देकर, तिवसा से अतुल गुर्जर, विजय तायडे, दर्यापुर से तेजस्विनी अटालकर, अशोक बावनेर, धामणगांव रेल्वे से श्रीकृष्ण चव्हाण, कमलेश चौधरी, धारणी से डॉ. श्रीकांत देशमुख, रविन्द्र टोहरे, सुनील बागडे, नांदगांव खंडेश्वर से तृप्ती शिंगणवाडे, सूरज मंडे, अशोक कणसे, भातकुली से शगुप्ता कलंदर, दीपाली बाबुलकर, शैलेन्द्र दहातोंडे, मोर्शी से घनश्याम अर्मल, ममता भुजाडे, वरूड तहसील से आशा चहांदे आदि 36 शिक्षकों का समावेश ह