अमरावतीमहाराष्ट्र

आरटीई प्रवेश हेतु शालाओं को मिलेंगे प्रति विद्यार्थी 17,670 रुपए

आरटीई मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र जोडना भी अनिवार्य

अमरावती /दि. 28– आरईटी अंतर्गत शालाओं में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए सरकार द्वारा शालाओं को प्रति विद्यार्थी 17 हजार 670 रुपए की प्रतिपूर्ति दी जाएगी. शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए यह रकम निश्चित की है.
बता दें कि, बच्चों को निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 अंतर्गत प्रति वर्ष आर्थिक रुप से कमजोर रहनेवाले विद्यार्थियों को नामांकित शालाओं में प्रवेश दिया जाता है. जिसके लिए सभी माध्यम व व्यवस्थापन वाली शालाओं में 25 फीसद सीटें आरक्षित रखी जाती है. इस समय नए शैक्षणिक सत्र हेतु आरटीई प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है. इस प्रक्रिया अंतर्गत जिन शालाओं में विद्यार्थियों का प्रवेश हुआ है उन शालाओं को सरकार द्वारा प्रति विद्यार्थी आर्थिक प्रतिपूर्ति प्रदान की जाती है और इस प्रतिपूर्ति की रकम को सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है. जिसके तहत सरकार द्वारा इस वर्ष आरटीई प्रवेश हेतु 17,670 रुपए की प्रतिपूर्ति रकम तय की गई है.

* आरटीई अंतर्गत 932 प्रवेश
विगत 14 फरवरी से आरटीई अंतर्गत प्रवेश की प्रक्रिया शुरु हुई है और 27 फरवरी तक जिले में 2 हजार 396 में से 932 सीटों पर प्रवेश निश्चित हो गए है. वहीं शेष सीटों पर प्रवेश हेतु 28 फरवरी तक मुदत दी गई है. लेकिन इसे भी समयावृद्धि दिए जाने की पूरी संभावना है.

* आंकडेवारी पर एक नजर
2430 – जिले में कुल सीटें
8149 – प्राप्त आवेदन
2396 – ड्रॉ में निकले नाम
932 – प्रवेश निश्चित

* कुछ माह पूर्व ही सरकार की ओर से प्राप्त 26 करोड 60 लाख 19 हजार रुपयों की निधि का वितरण शालाओं को किया गया और अब भी कुछ शालाओं की निधि मिलना बाकी है. साथ ही इस वर्ष सरकार द्वारा आरटीई प्रवेश की ऐवज में प्रति विद्यार्थी 17,670 रुपयों की प्रतिपूर्ति राशि तय की गई है.
– अरविंद मोहरे
प्राथमिक शिक्षाधिकारी.

Back to top button