अमरावतीमहाराष्ट्र

विज्ञान और अध्यात्म भारतीय संस्कृति का आधार

डॉ. किशोर शिरभाते का कथन

अमरावती/दि.29-विज्ञान और अध्यात्म भारतीय संस्कृति का आधार है. विज्ञान से मनुष्य जीवन समृद्ध होने की बात डॉ.के.वी.शिरभाते ने कही. स्थानीय विद्याभारती शैक्षणिक मंडल द्वारा संलग्नित प्रतिभाताई पाटिल महिला शिक्षाशास्त्र महाविद्यालय में विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन करते समय वे बोल रहे थे. भारत रत्न डॉ. सी.वी.रमन की प्रतिमा को अभिवादन कर कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ. इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थी कल्याणी पवार, शिवानी कलकोटवार, कविता मसने, पूजा मोरे, राजश्री सगणे, मयूरी गायगोले, कवलजीत कौर ने अपने विचार व्यक्त किए. प्रदर्शनी में तन्वी बारब्दे, अंजलि बुंदेले, पूजा सोनेकर, साक्षी गावंडे, मादिया हुसेन, सदिया शेख, व्रतिका तायडे, जान्हवी डोंगरे, वैष्णवी गुजर, शीतल मानमोडे, कांचन मते, कवलजीत कौर, कल्याणी पवार, रिद्धी दगड, राजश्री सगणे, दर्शन डिके, मयूरी गायगोले, वैष्णवी फरकाडे, साक्षी राउत, शिवानी कलकोटवार ने विज्ञान व गणित पर आधारित मॉडेल्स बनाए तथा मीनाक्षी हरणे, अमृता मुलमुले, तृप्ती मडावी, स्नेहल हरणे, पूजा मोरे, ममता धाडसे, वंशिका निंभोरकर, नंदा गुल्हाने, पल्लवी काले, हर्ष सेवानी, करूणा शादी ने अर्थ व समाजविज्ञान तथा ऐतिहासिक मॉडेल्स बनाए थे.

Related Articles

Back to top button