अमरावती

संत गाडगे बाबा माध्यमिक शाला में विज्ञान दिवस

वैज्ञानिक सी.वी.रमण का किया अभिवादन

अमरावती/ दि.28-स्थानीय संत गाडगे बाबा माध्यमिक विद्यामंदिर महेंद्र कॉलोनी में विज्ञान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राथमिक शाला के मुख्याध्यापक आर.जी. पठान ने की तथा प्रमुख अतिथि के तौर पर प्राथमिक शाला की मुख्याध्यापिका उर्मिला डोंगरे उपस्थित थी. सर्वप्रथम वैज्ञानिक सी.वी. रमण की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
इस अवसर पर रंगोली व निबंध स्पर्धा का भी आयोजन किया गया था. जिसमें शाला की छात्राओं ने सहभाग लिया. रंगोली स्पर्धा का प्रथम पुरस्कार प्रियंका पानवे, द्बितीय पुरस्कार पलक यावद, व तृतीय पुरस्कार आदित्य मुंदाफले ने प्राप्त किया. वहीं निबंध स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार अफशा फारुखी, द्बितीय पुरस्कार साक्षी सोलंके, तृतीय पुरस्कार प्राची खरबडकार ने हासिल किया. विज्ञान दिन के उपलक्ष्य में शाला की विज्ञान शिक्षिका वंदना औरंगपुरे का पौधा प्रदान कर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button