अमरावतीमहाराष्ट्र

संत गाडगे बाबा विद्यामंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी

अमरावती/दि.4-स्थानीय महेंद्र कॉलनी स्थित श्री संत गाडगेबाबा माध्य विद्यामंदिर में विज्ञान दिवस मनाया गया. कार्यक्रम का आयोजन माध्यमिक शाला के मुख्याध्यापक आर.आर.पठाण ने किया. इस अवसर पर अध्यक्ष के रूप में संस्था के पदाधिकारी नानासाहेब वानखडे, प्रमुख अतिथि रवींद्र हगवणे, विजया वानखडे, प्रमुख मार्गदर्शक माध्यमिक के मुख्याध्यापक आर. जी. पठाण, प्राथमिक की मुख्याध्यापिका उर्मिला डोंगरे उपस्थित थी. सर्वप्रथम डॉ.सी.वी.रमन की प्रतिमा का पूजन किया गया. पश्चात वैज्ञानिक दृष्टिकोन रखकर शालेय परिपाठ, प्रश्नमंजुषा, वैज्ञानिक प्रतिकृती, रंगोली आदि स्पर्धा का आयोजन किया गया. मान्यवरों के हाथों विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम दौरान स्कूल के आलिया रफिक शेख, महेक फिरदोस, खुशी सिमरण, वृषदा लोखंडे, शेख जुनेद इन विद्यार्थियों ने अपना मनोगत व्यक्त किया. कार्यक्रम का संचालन और आभार प्रदर्शन वंदना औरंगपुरे ने किया. कार्यक्रम में स्कूल के सभी विद्यार्थी, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button