अमरावतीमहाराष्ट्र

विजया स्कूल फॉर एक्सीलेंस में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

अमरावती/ दि.18– विजया स्कूल फॉर एक्सीलेंस में विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यालय में तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. यह प्रदर्शनी 28 फरवरी से 1 मार्च तक तीन अलग- अलग दिनों में आयोजित की गई थी. तीन दिवसीय प्रदर्शनी का बच्चों ने भरपूर आनंद उठाया. प्रत्येक कक्षा के बच्चों ने प्रदर्शनी देखी तथा प्रत्येक कक्षा द्बारा अनेक प्रयोग किए गये. ये प्रयोग छात्रों की बुध्दि को चुनौती देने और उनके कौशल का प्रदर्शन करने के लिए थे. ये प्रयोग भविष्य में कुछ अलग दिखाने के लिए थे. इसमें न केवल स्कूल की प्रमुख कक्षाओं जैसे 9 वीं से पहली तक के बच्चों ने भाग लिया, बल्कि केजी वन, केजी टू और नर्सरी के बच्चों ने भाग लिया और अपना उत्साह दिखाया. स्कूल के निदेशक दिग्विजय देशमुख ने प्रत्येक प्रयोग का अवलोकन किया और बच्चों की विशेष रूप से सराहना की. विद्यार्थियों ने भी प्रयोगों का अवलोकन किया और प्रयोगों का महत्व समझा.

 

Related Articles

Back to top button