उत्तमसरा में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कल और परसो

अमरावती/ दि. 6– शिक्षा विभाग पंचायत समिति भातकुली, तहसील मुख्याध्यापक संघ, विज्ञान अध्यापन मंडल व जि. प. माध्यमिक शाला उत्तमसरा के संयुक्त तत्वावधान में 7 व 8 दिसंबर को उत्तमसरा में 51 वीं भातकुली तहसीलस्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण वृध्दिगत हो तथा वैचारिक कौशल्य को बढावा देने इस उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस प्रदर्शनी में बाल वैज्ञानिको ने बनाई गई प्रतिकृति प्रस्तुत की जायेगी. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरूवार की सुबह 11 बजे गुटविकास अधिकारी डॉ. प्रफुल्ल भोरखडे के हाथों होगा. इस कार्यक्रम के अध्यक्ष सरपंच धमेंद्र मेहरे रहेंगे. प्रमुख अतिथि के रूप में गुट विकास अधिकारी प्रल्हाद तेलंग, दीपक कोकतरे कैलास रंगारी अन्य सदस्य उपस्थित रहेंगे.

 

Back to top button