अमरावतीमहाराष्ट्र

नगरपालिका उर्दू विद्यालय में विज्ञान मेला

24 शाला के विद्यार्थियों ने लिया सहभाग

चांदुर बाजार/दि.7-स्थानीय नगरपालिका उर्दू महाविद्यालय में तहसील विज्ञान मेले का आयोजन किया गया था. जिसका विषय आर्टीफिशियल इंटेलीजन्स यह था. इस अवसर पर 24 शालाओं के विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था. आर्टीफिशियल इंटेलीजन्स इस विषय पर लेखी परीक्षा ली गई.
जिसमें आदर्श विद्यालय जवला शहापुर की वंशिका राव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. वंशिका की सफलता पर विस्तार अधिकारी नसीम सर, पसं शिक्षा विभाग के कालबांडे , परीक्षक कोठाले, वेरूलकर सर, शिक्षिका अर्चना झापर्डे ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर सत्कार किया.

Back to top button