अमरावती

वैज्ञानिक द़ृष्टिकोण हेतु विज्ञान शिक्षक ने विज्ञान केन्द्र को भेट दी

श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा आयोजन

अमरावती/दि.20 – श्री शिवाजी शिक्षा संस्था द्वारा संचालित डॉ. पंजाबराव देशमुख स्मृति विज्ञान केन्द्र में शनिवार, 18 दिसंबर को महात्मा गांधी विद्यालय गांधीग्राम जिला अकोला में विद्यार्थी व विज्ञाान शिक्षक ने विद्यार्थियोें का वैज्ञानिक द़ृष्टिकोण विकसित होने के उद्देश्य से विज्ञान केन्द्र की भेट का आयोजन किया. इस दौरान कार्यक्रम का नियोजन व रूपरेखा केन्द्र के मुख्य समन्वयक तथा प्राचार्य श्री शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय डॉ.जी.व्ही. कोरपे के मार्गदर्शन में किया गया.
सर्वप्रथम डॉ. पंकज नागापुरे ने केन्द्र का उददेश्य व प्रास्ताविक किया. उसके बाद विद्यार्थियों ने फन साइंस, इनोवेशन व प्रदर्शनी ई. परिसर को भेट दी व विविध विषयों के विशेषज्ञ की ओर से विज्ञान प्रतिकृति व विविध प्रयोग की जानकारी दी. जिसमें विज्ञान प्रतिकृति व प्रयोग पर आनेवाली समस्या का निराकरण किया.
कार्यक्रम के अंत में विद्याथियों ने विज्ञान शिक्षक विवेक नाहटे व शाला के पर्यवेक्षक गजानन राणे ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. इस अवसर प शाला के शिक्षक संदीप इंगोले, एस.टी. चंदन व शिक्षिका ममता खामकर व सरिता गौर उपस्थित थी.

Related Articles

Back to top button