अमरावती

शासकीय आश्रम स्कूलों में स्थापित होगा विज्ञान

केंद्र नमो आदिवासी स्मार्ट स्कूल के तहत फैसला

* राज्य सरकार के 11 सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत निर्णय
अमरावती/दि.18– आदिवासी विकास विभाग के 73 शासकीय आश्रम स्कूलों में विज्ञान केंद्र स्थापित किए जाएंगे. राज्य सरकार ने नमो आदिवासी स्मार्ट स्कूल कार्यक्रम के तहत यह फैसला लिया है. इसके तहत 250 आदर्श आश्रम स्कूलों ें से 73 सरकारी आश्रम स्कूलों में विज्ञान केंद्र बनाए जायेंगे. सोमवार को आदिवासी विकास विभाग ने शासनादेश जारी किया हैं. इसके मुताबिक अगले एक साल में विज्ञान केंद्र स्थापित हो जाएंगे. आश्रम स्कूलों में विज्ञान केंद्र शुरू होने के बाद विद्यार्थियों का मूल्यांकन 6 महिने में करना होगा. नमो आदिवासी स्मार्ट स्कूल योजना में विज्ञान की अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं बनाई जाएगी और शिक्षकांं को प्रशिक्षित किया जायेगा. आवश्यक तकनीकी मानव संसाधन आउटसोसिंग के जारिए उपलब्थ कराए जाएंगे. सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी के 73 वें जन्मदिवस पर 11 सूत्री कार्यक्रम घोषित किया था. कक्षा पहली से 12 तक के छात्रों के लिए शासकीय आश्रम स्कूल, अनुदानित आश्रम स्कूल, एकलव्य मॉडेल रेसिडेंशियल स्कूल और नामचीन स्कूल योजना के तहत स्कूल चलाए जाते हैं. आदिवासी बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए सरकारी छात्रावास और स्वयं योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जाती है. राज्य में आदिवासी विकास विभाग के कुल 497 सरकारी आश्रम स्कूल हैं.

* यहां बनेंगे विज्ञान केंद्र
राज्य के ठाणे के शहापुर तहसील के शेणवे आश्रम स्कूल, पेंढरघोल आश्रम स्कूल, मुरबाड तहसील के खुटल आश्रम स्कूल, पालघर के नंडोरे, जवाहर तहसील के विनवल आश्रम स्कूल, वाडा तहसील के पाली आश्रम स्कूल , तलासरी तहसील के डोंगारी, नागपुरी के रामटेक तहसील के बेलदा सहित 73 आश्रम स्कूलों में विज्ञान केंद्र बनाए जाएंगे.

Related Articles

Back to top button