अमरावतीमुख्य समाचार

मोबाइल के लिए डांटा, तो बेटी घर से भाग गई

तीन दिन से चल रही तलाश, बडनेरा थाना क्षेत्र की घटना

अमरावती/दि.11 – इन दिनों किशोरवयीन लडके-लडकियों सहित युवाओं का मोबाइल स्क्रीन टाइम काफी अधिक बढ गया है और एक तरह से वे मोबाइल के आदि हो गए है. कई बार तो स्थिति यहां तक बन जाती है कि, मोबाइल के ज्यादा प्रयोग के लिए टोके जाने पर बच्चों द्बारा उसकी बडी तिखि प्रतिक्रिया दी जाती है. ऐसा ही एक मामला बडनेरा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुआ. जहां पर एक मां द्बारा अपनी किशोरवयीन बेटी को मोबाइल के अत्याधिक प्रयोग के लिए टोके जाने पर बेटी ने नाराज होकर अपना घर छोड दिया. जिसकी पुलिस द्बारा विगत तीन दिनों से तलाश की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक एक महिला को उसकी बेटी 7 जुलाई की शाम एक लडके के साथ घुमते दिखाई दी. जिसके चलते उसने अपनी बेटी को खरीखोटी सुनाई. साथ ही उसकी बेटी अगले दिन सुबह 5 बजे तक किसी से फोन पर बात कर रही थी. इसके लिए भी उसने अपनी बेटी को टोका, तो उसकी बेटी ने गुस्से में आकर घर ही छोड दिया और वह किसी को कुछ बताए बिना अपने घर से निकल गई. शिकायत मिलने पर बडनेरा पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरु कर दी है.

Back to top button