अमरावतीमहाराष्ट्र

डॉ. संजय कुर्‍हे कॉलेज में स्कोमा फेस्टिवल

कलाकार व चित्रकार का सम्मान

अमरावती/दि.8-स्थानीय बडनेरा रोड के सातुर्णा स्थित डॉ. संजय कुर्‍हे कॉलेज ऑफ मॉडर्न आर्ट में स्कोमा फेस्टिवल-2025 का आयोजन 29 से 31 जनवरी दौरान किया गया. इस फेस्टिवल का उद्घाटन भारतीय समकालीन चित्रकार डॉ. चंद्रशेखर काले के हाथों किया गया. फेस्टिवल अंतर्गत चित्रकला, शिल्पकला, उपयोजित कलाकृति का प्रदर्शन, मॉडेलिंग आर्ट इंस्टॉलेशन, आर्ट डेमोस्टे्रशन, नाटयकला, रंगोली तथा विविध कला स्पर्धा का आयोजन किया गया था. अक्टूबर माह में आरबीआय दिल्ली ने 90 वें वर्ष में पदार्पण करने पर भारतीय कलाल प्रदर्शनी नई दिल्ली में आयोजित की गई थी. इसमें राज्य से चयनित बीएफए पदवी छात्रा उत्तरा यावले व उनकी प्राध्यापिका प्रा.राजकुमारी पवार, प्राचार्य डॉ. संजय कुर्‍हे का आरबीआई दिल्ली में सम्मान किया गया था. इस उपलब्धि पर स्कोमा फेस्टिवल में मान्यवरों के हाथों उत्तरा यावले को सम्मानपत्र देकर नवाजा गया. तथा चित्रकार डॉ. चंद्रशेखर काले को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया. इस समय डॉ. संजय कुर्‍हे, प्रा. राजकुमारी पवार, प्रा. शरण हिरूलकर आदि उपस्थित थे.

 

Back to top button