* घायलों को लाया गया इर्विन अस्पताल
अमरावती /दि.25– समृद्धि महामार्ग पर नांदगांव खंडेश्वर के पास पोल नंबर 131 के पास आज सुबह 7 बजे स्कार्पियो कार और ट्रेलर की दुर्घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु का समाचार है. वहीं दो अन्य जख्मी हो जाने की जानकारी सूत्रों ने दी. यह भी बताया कि, तलेगांव दशासर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से अमरावती जिला अस्पताल इर्विन पहुंचाया.
इर्विन अस्पताल सूत्रों ने बताया कि, घायलों की हालत चिंताजनक है. ब्यौरे का इंतजार है. बताते है कि, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ट्रेलर ट्रक से टकरा गई. तलेगांव दशासर पुलिस थाने में संपर्क करने पर स्टेशन डायरी अंमलदार ने दोपहर 3.30 बजे बताया कि, हादसे की रिपोर्ट अभी दर्ज की जा रही है. उनके पहले जिन लोगों ने एक्सीडेंट की घटना में मदद और पुलिस जांच की. वे ड्यूटी पूरी कर घर लौट गये हैं. वहीं एपीआई राम धोंडगे ने बताया कि, हादसे की शिकार कार सोनाली सुनील घनडाट के नाम पर है. घायलों में नीलकंठ चाबरेकर (केवलगांव पुणे), सुनील घंडक (पुणे) और मंदार नाट्टू (पिंपरी चिंचवड, पुणे) का समावेश है. घायलों और हादसे में मृत व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.