अमरावती

बिच्छू टेकडी, वडाली परिसर की बिजली कटौती बंद करे

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की मांग

* भारतीय जनता पार्टी व्दारा तीव्र आंदोलन छेडने की चेतावनी
अमरावती/ दि.2– महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी व्दारा लोड शेडिंग के नाम पर भोली-भाली जनता को बेवकुफ बनाते हुए बिजली कटौती की जा रही है. राहुल नगर बिच्छू टेकडी, वडाली, अंधविद्यालय, ईटभट्टी परिसर में बडे पैमाने पर बिजली कटौती की जा रही है. जिससे आम जनता का बुरा हाल हो गया है. गर्मी के मौसम में छोटे बच्चे, वृध्दजन, गभवती महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है. अगर बिजली कटौती बंद नहीं की गई तो भारतीय जनता पार्टी व्दारा तीव्र आंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि, महावितरण के अधिकारियों से संपर्क साधा गया, मगर उन्होंने गुमराह करने वाले जवाब दिये. जनता की शिकायत सुनने के लिए कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं रहता. वडाली के सहायक अभियंता कार्यालय केे टेलिफोन को अटेंड करने के लिए कोई कर्मचारी नहीं है. जानबुझकर टेलिफोन को व्यस्त रखा जाता है. कभी-कभी बंद भी रहता है. महावितरण की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड रहा है. जनता को राहत देने के लिए बिजली कटौती तत्काल बंद करे, अन्यथा भारतीय जनता पार्टी व्दारा कार्यालय के सामने जनआंदोलन छेडा जाएगा, ऐसी चेतावनी देते समय संजय आठवले, नंदलाल मोहकार, राजेश सदांशिव, शेख सोनू, प्रकाश सरदार, ओमप्रकाश चव्हाण, पी.बी.अंभोरे, राजेश बत्रा समेत अन्य उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button