अमरावती

बिच्छू टेकडी का सौरभ ‘झुंड’ में चमका

परिसरवासियों ने रैली निकालकर किया जंगी स्वागत

अमरावती/दि.15 – फिलहाल धुम मचा रही ‘झुंड’ फिल्म में शहर के बिच्छु टेकडी परिसर में रहने वाला 23 वर्षीय सौरभ अभ्यंकर चमका है. उसने इस फिल्म में एक गीत भी गाया है. ‘झुंड’ में उसके व्दारा किये गए काम की शहर में काफी चर्चा है. बिच्छू टेकडी परिसर के लोगों ने रैली निकालकर सौरभ का जंगी स्वागत किया.
सौरभ अभ्यंकर बहुत ही सामान्य परिवार का युवक है. वह माता-पिता के साथ बिच्छू टेकडी में रहता है. वह पहले से ही कला क्षेत्र में रुची रखता था. इसके कारण वह मुंबई, पुणे गया. आवाज अच्छी होने के कारण वह रैप गाता था. दिग्दर्शक नागराज मंजुले ने ‘झुंड’ के लिए ऑडिशन लिया. सौरभ ने ऑडिशन दिया. नागराज मंजुले ने उसकी कला को देखते हुए फिल्म में अवसर दिया. आज ‘झुंड’ फिल्म में उसका नाम चमक रहा है. इस फिल्म में दिग्गज मुझिक दिग्दर्शक अजय-अतुल यह जोडी के साथ श्रीवल्ली फेम गायक सीड श्रीराम के साथ सौरभ ने रैप करते हुए अमरावती शहर का नाम रोशन किया है. महानायक अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को मिलने के कारण सौरभ काफी खुश है. सौरभ का शहर में आगमन होने के कारण परिसर के नागरिकों ने शोभायात्रा निकालकर उसका स्वागत किया. इस समय उसके साथ ‘झुंड’ फिल्म के कलाकार अलियन पैट्रीक, जेरी रॉबर्ट, एंजील एन्थनी, रेहान शेख, दिग्दर्शक नागराज मंजुले के असिस्टंंट डायरेक्टर प्रेम येलमवार उपस्थित थे. सौरभ ने अपने सत्कार पर सभी का धन्यवाद किया.

Related Articles

Back to top button