अमरावतीमहाराष्ट्र

स्काउट गाइड विद्यार्थियों को नहीं मिला दूसरा गणवेश

आधा शैक्षणिक सत्र बीत जाने के बाद गणवेश की प्रतीक्षा

अमरावती/दि.19 जिप शालाओं में आधे से अधिक सत्र बीत जाने के बाद 1 लाख 29 हजार 709 विद्यार्थियों को मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को इस्तेमाल करने स्काउट गाइड के विद्यार्थियों को दूसरा विशेष गणवेश नहीं मिल पाया है. कक्षा 1 से 8 वीं तक अधिकांश विद्यार्थियों को पहला गणवेश प्राप्त होने की जानकारी शिक्षा विभाग द्बारा दी गई. किंतु दूसरे गणवेश का कपडा अभी भी पंचायत समिति स्तर पर धूल खाते पडा है. शाला शुरू होने को 6 माह बीत गये. किंतु अब तक भी गणवेश की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पायी.
उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों को दो गणवेश इसके पूर्व शाला स्तर पर ही उपलब्ध करवाए जाते थे. किंतु राज्य सरकार ने एक गणवेश योजना शुरू कर गुजरात से गणवेश का कपडा मंगाया और कपडे से महिला बचत गट के मार्फत गणवेश तैयार कर प्रत्येक दो गणवेश विद्यार्थियों को देने का निर्णय लिया गया. स्थानीय स्वराज्य संस्था की शालाओं में कक्षा 1 से 8 वीं तक के 1 लाख 29 हजार 709 विद्यार्थियों को इस साल दो अलग- अलग गणवेश नि:शुल्क दिए जाने से जिसमें एक नियमित और दूसरा स्काउट गाइड गणवेश का समावेश था. इसी बीच महिला आर्थिक विकास महामंडल ने जिले में कक्षा 1 से 8 वीं के विद्यार्थियों को गणवेश शाला स्तर पर पहुंचाया था. वहीं वस्त्रोद्योग मंत्रालय अंतर्गत खरीदी किए गये स्काउट गाइड के कपडों का गठ्ठा पसं कार्यालय भिजवाया. किंतु किसी भी शिक्षक ने स्काउट गाइड का कपडा पंचायत समिति से लिया ही नहीं. परिणाम स्वरूप दूसरा विशेष गणवेश तैयार ही नहीं हुआ. अभी भी विद्यार्थियों को दूसरे गणवेश की प्रतीक्षा है.

 

 

Back to top button