
अमरावती/दि.22 – एर्टीगा कार को लेकर स्थानीय आरटीओ ऑफीस कार्यालय परिसर में बाप-बेटे के बीच जबर्दस्त हाथापायी होने से आरटीओ ऑफीस परिसर में कल दिनभर हडकंप मचा था. यह ड्रामा कई घंटे तक चलते रहा. जिससे आरटीओ का कामकाज प्रभावित हुआ था.
जानकारी के अनुसार नागपुर निवासी दिवाकर हिरपुरकर (70) अपने कुछ सुरक्षा बाउंसरों के साथ यहां आये थे. तीन माह पहले उनकी एर्टीगो कार एमएच 49/बीबी-9415 दस्तावेज न रहने से आरटीओ व्दारा जब्त की गई थी. हिरपुरकर ने कोर्ट से सुपूर्द नामा लेकर दस्तावेज आरटीओ कार्यालय में सौंपे. उनका थाटबाट और बाउंसर देखकर सभी के लिए वे आकर्षण का केंद्र बने थे. इसी दौरान उनका बेटा गोपाल (35) व बहु नागपुर से आरटीओ कार्यालय पहूंचे. आते ही गोपाल अपने पिता पर चिडने लगा. उसने आव न देखा ताव घुसे मारने लगा. कुछ देर के लिए वहां भगदड मच गई. गोपाल अपने पिता को कोसते रहा. जब दिवाकर हिरपुरकर आरटीओ देशमुख के कैबिन में पहुंचे तो गोपाल ने कैबिन में घुसकर पिता की पिटाई की. गोपाल का कहना था कि वह कार उसने खेती बेचकर ली है. पिता का उसपर कोई हक नहीं. जबकि पिता का कहना था कि वह कार उन्होंने खरीदी थी. आरटीओ परिसर में यह भी चर्चा देखी गई की दिवाकर हिरपुरकर सावनेर के कांग्रेस नेता व पशु संवर्धन मंत्री सुनील केदार के समर्थक है. इस घटनाक्रम को लेकर आरटीओ में घटनाओं का बाजार गर्म था.