अमरावती

मनपा व सीएस स्तर पर सानुग्रह राशि आवेदनों की जांच

खामियों के चलते आवेदन किए जा सकते रद्द

अमरावती/दि.15 – कोरोना महामारी के संक्रमण से मृत नागरिकों के वारिसों को शासन व्दारा 50 हजार रुपए सानुग्रह अनुदान राशि दी जाएगी. जिसमें कोरोना से मृत हुए परिवारों व्दारा आवेदन किए जा रहे है इन आवेदनों की जांच मनपा व सीएस स्तर पर की जा रही है. जिले में कोरोना महामारी के संक्रमण से 1,568 लोगों की मौत हुई थी. जिसमें सानुग्रह राशि प्राप्त करने हेतु 1,360 नागरिकों के आवेदन प्राप्त हुए है.
पोर्टल पर आ रही दिक्कतों के चलते फिलहाल 25 प्रतिशत ही आवेदनों की जांच किए जाने के पश्चात आवेदनों में खामियां रहने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग व्दारा दी गई है. जिन आवेदनों में खामियां पायी गई वे सभी आवेदन रद्द किए जा सकते है. कोरोना संक्रमण से जिन नागरिकों की मौत हुई उनके वारिसों को शासन व्दारा 50 हजार रुपए की सानुग्रह राशि दी जाएगी. जिसमें आधार क्रंमाक व्दारा उनकी पहचान कर सानुग्रह राशि बैंक के खाते में जमा की जाएगी. जिसके लिए ऑनलाइन वेब पोर्टल विकसित कर लिंक उपलब्ध करवायी गई है.

मनपा क्षेत्र के आवेदनों की संख्या

अब तक प्राप्त आवेदन-940
जांच किए गए आवेदन-940
त्रुटि की वजह से प्रलंबित आवेदन-793
परिपूर्ण आवेदन-147

आवेदनों की बारीकी से की जा रही जांच

कोरोना से मृत नागरिकों के परिवारों को शासन व्दारा 50 हजार रुपए सानुग्रह राशि दी जाएगी. जिसमें उनके परिवारों व्दारा किए जा रहे आवेदनों की मनपा व सीएस स्तर पर बारीकी से जांच की जा रही है. अब तक 950 आवेदन प्राप्त हुए है जिसमें मनपा क्षेत्र में 567 कोरोना से मृत हुए व्यक्तियों की संख्या का पंजीयन किया गया है.
– डॉ. विशाल काले,
वैद्यकीय स्वास्थ्य अधिकारी मनपा

Related Articles

Back to top button