धामणगांव रेल्वे/दि.25– रेत की अवैध ढुलाई कर रहे ट्रैक्टर को जांच हेतु रुकवाते हुए जब तहसीलदार ने ट्रैक्टर की चाभी निकालने का प्रयास किया, तो ट्रैक्टर चालक ने तहसीलदार व पटवारी के साथ धक्का-मुक्की की और वह रेत लदा ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया. यह घटना मंगलवार की रात 10 बजे के आसपास तहसील के हिंगणागांव के निकट घटित हुई. पश्चात पटवारी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर दत्तापुर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज किया.
इस संदर्भ में परसोडी गांववासियों की ओर से अवैध रेत तस्करी को लेकर दी गई शिकायत के आधार पर जांच करने हेतु तहसीलदार गोविंद वाकडे, तलाठी गोपाल नागरीकर, दिनेश ठाकरे, विनोद मस्के का दल जांच पडताल हेतु हिंगणगांव-कासारखेड के बीच स्थित नाले पर पहुंचा था. जहां पर एमएच-27/बीडी-3288 क्रमांक का ट्रैक्टर बिना नंबर वाली ट्रॉली के जरिए अंदाजन एक ग्रास रेत की ढुलाई करता दिखाई दिया. इस समय तहसीलदार गोविंद वाकडे ने ट्रैक्टर चालक को रुकवाकर उसे अपनी पहचान बताई तथा उससे ट्रॉली में लदी रेत के संदर्भ में रॉयल्टी के दस्तावेज मांगे. परंतु विकास हराले (हिंगणगांव) नामक इस चालक के पास रेत ढुलाई के संबंधित कोई दस्तावेज नहीं थे, बल्कि उसने बताया कि, उसे ट्रैक्टर मालिक राजू कावडे ने रेती लाने हेतु कहा था. इसी दौरान तहसीलदार गोविंद वाकडे ने ट्रैक्टर की चाभी निकालने का प्रयास किया, तो ट्रैक्टर चालक विकास हराले ने तहसीलदार वाकडे सहित पटवारी नागरीकर को जोर से धक्का दिया. जिससे वे जमीन पर गिर पडे. इसके बाद विकास हराले अपने रेत लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर वहां से भाग निकला. इस मामले में दत्तापुर पुलिस जांच कर रही है.