अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

मूर्तिकार पीओपी की गणेश प्रतिमा की बिक्री न करें

मनपा ने पर्यावरण विभाग को पत्र भेजकर मांगी गाईडलाईन की जानकारी

* दो वर्ष पूर्व शहर के 150 मूर्तिकारों को दी गई थी नोटिस
अमरावती/दि. 20 – पर्यावरण दूषित न होने के लिए मूर्तिकारों को पीओपी की गणेश प्रतिमा की बिक्री न करने के लिए मनपा प्रशासन द्वारा दो वर्ष पूर्व नोटिस देकर हिदायत दी गई थी. इस वर्ष भी इस बात पर अमल करने के लिए मनपा के बाजार परवाना विभाग की तरफ से पर्यावरण विभाग को पत्र सौंपकर जानकारी मांगी गई है.
मनपा प्रशासन द्वारा शहर के सभी मूर्तिकारों को पीओपी से गणेश प्रतिमा की निर्मिती न करने और बाजारो में गणेशोत्सव के दौरान पीओपी से तैयार की मूर्तियों की बिक्री न करने की हिदायत दी गई है. वर्ष 2022-23 में मनपा क्षेत्र के करीबन 150 मूर्तिकारों को इस बाबत नोटिस दी गई थी. इसके बावजूद अनेेक मूर्तिकार पीओपी की गणेश प्रतिमा तैयार कर बाजारों में बिक्री करते है. मूर्तियां तैयार होने के बाद उसका रंगरोगन करने पर यह मूर्तियां पीओपी की है अथवा मिट्टी से बनाई है, इस बात का पता नहीं चलता. इस कारण मनपा प्रशासन को भी कार्रवाई करने में दुविधा निर्माण होती है. बाजार परवाना विभाग के अधीक्षक उदय चव्हाण का कहना था कि, इस वर्ष गणेशोत्सव के पूर्व पर्यावरण विभाग को गाईडलाईन बाबत जानकारी देने पत्र भेजा गया है. आगामी दो-तीन दिनों में इस बाबत जानकारी मिलने पर कदम उठाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि, बाजार में किसी मूर्तिकार द्वारा यदि पीओपी की मूर्तियां बिक्री किए जाने की जानकारी मिलने पर यदि उसे जब्त करें तो इन मूर्तियों को कहां रखना अथवा इसे नष्ट कैसे करना यह सबसे बडी समस्या है. फिर भी मनपा प्रशासन की तरफ से सभी मूर्तिकारों को हिदायत देकर जनजागरण किया जाता है. मनपा क्षेत्र में नेहरु मैदान और सायंस्कोर मैदान पर गणेश प्रतिमा की बिक्री करने के लिए दुकाने लगाई जाती है. इसके बावजूद अनेक लोग मनमाने तरीके से अपनी दुकान कहीं भी लगा लेते है. इस बार यदि नियमो का उल्लंघन हुआ तो संबंधितो पर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सार्वजनिक गणेशोत्सव की अनुमति की प्रक्रिया इस सप्ताह के अंत में अथवा आगामी सप्ताह से शुरु हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button