अमरावतीमुख्य समाचार

एसडीओ अपार को पद से किया जाये निलंबीत

सूचना अधिकार कार्यकर्ता प्रदीप डाखोरे की पत्रवार्ता में मांग

* अचलपुर एसडीओ पर लगाया मूल वारिसों को जमीन से बेदखल करने का आरोप

अमरावती/दि.7– सूचना अधिकार कार्यकर्ता प्रदीप श्यामराव डाखोरे द्वारा स्थानीय वालकट कंपाउंड परिसर स्थित मराठी पत्रकार भवन में बुलाई गई पत्रवार्ता में आरोप लगाया गया कि, अचलपुर के उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार ने रामदास यशवंत खैरकार व शोभा श्यामराव डाखोरे को उनकी पैतृक एवं पितृ अर्जीत जमीन के अधिकार से जानबूझकर वंचित करने का काम किया है और अपने अधिकारों का दुरूपयोग करते हुए वरिष्ठ अदालत द्वारा जारी आदेशों की अनदेखी भी की है, ताकि एक अन्य पक्ष को फायदा पहुंचाया जा सके. अत: नियमों की अनदेखी व उल्लंघन करनेवाले एसडीओ संदीपकुमार अपार को तत्काल पद से निलंबीत करते हुए उनकी न्यायालयीन जांच की जानी चाहिए. अन्यथा आगामी 26 जनवरी से वे अपने परिवार सहित एसडीओ कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन करेंगे.
इस संदर्भ में प्रदीप श्यामराव डाखोरे का कहना रहा कि, उनके नाना यशवंत भगवानजी खैरकार की मौजे हिरल पूर्णा, मौजे नारायणपुर व मौजे सर्फाबाद में कुल 16 एकड की जमीन है. जिसके मूल मालिक अब उनके मामा रामदास यशवंत खैरकार व मां शोभा श्यामराव डाखोरे है. किंतु तुलजापुर गढी के पूर्व पुलिस पाटील अंबादास बाबाराव ढाले इस जमीन का पूरा कामकाज देखा करते थे तथा नौकर के तौर पर जमीन की देखभाल किया करते थे. किंतु ऐसा करते-करते उन्होंने वर्ष 1973 में अचलपुर तहसीलदार के पास आवेदन कर फर्जी तरीके से सेल सर्टिफिकेट प्राप्त किया. किंतु बाद में वर्ष 1981 में अचलपुर के तत्कालीन उपविभागीय अधिकारी द्वारा इसे रद्द कर दिया गया और यहां से एक लंबी कानूनी लडाई शुरू हुई. जिसमें हर बार यह साबित हुआ कि, यह जमीन मूलत: यशवंत खैरकार के वारिस रहनेवाले रामदास खैरकार व शोभा डाखोरे की है. किंतु बावजूद इसके अचलपुर के मौजूदा उपविभागीय अधिकारी संदीपकुमार अपार ने खैरकार व डाखोरे परिवार को इस जमीन के अधिकार से बेदखल करने का आदेश जारी किया है. जो पूरी तरह से गलत है. ऐसे में यदि आगामी 10 दिन के भीतर इस मामले में न्याय नहीं होता है, तो 26 जनवरी से एसडीओ कार्यालय में आमरण अनशन करना शुरू किया जायेगा. इस पत्रवार्ता में दिनेश थोरात, अशोक जाधव, आकाश वाघमारे, विलास देशमुख, बादल कुलकर्णी आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button