अमरावती

‘उस’ डेथ इन कस्टडी की एसडीएम से जांच

अमरावती/दि.9 – वलगांव पुलिस स्टेशन परिसर में आरोपी द्वारा की गई आत्महत्या के मामले की जांच अमरावती के उपविभागीय दंडाधिकारी द्वारा की जा रही है. बता दें कि, भातकुली तहसील अंतर्गत आष्टी गांव निवासी अरूण बाबाराव जवंजाल ने 23 सितंबर 2021 को वलगांव पुलिस थाना परिसर के एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. अरूण जवंजाल को विनयभंग संबंधी एक मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. उस मामले की जांच के आदेश जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी किये गये है और जांच अधिकारी के तौर पर उपविभागीय दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई. इस जांच में कैदी की मृत्यु के कारण, कैदी का मृत्युपूर्व स्वास्थ्य, इस मामले में पुलिस की भूमिका, वैद्यकीय इलाज संबंधी दस्तावेज तथा विसरा रिपोर्ट सहित कहीं कैदी के साथ मारपीट तो नहीं की गई, आदि बातों की जांच-पडताल की जायेगी. इससे संबंधित जानकारी यदि किसी के पास है, तो जानकारी देने के इच्छुक सभी संबंधित लोग वस्तुस्थिति दर्शक जानकारी व आवश्यक दस्तावेजों के साथ अपने प्रतिज्ञापत्र उपविभागीय अधिकारी तथा उपविभागीय दंडाधिकारी के श्याम चौक परिसर में तहसील कार्यालय स्थित कार्यालय में कार्यालयीन कामकाज के समय 15 मार्च तक प्रस्तुत कर सकते है.

Related Articles

Back to top button