कैदी मृत्यु मामले में एसडीओ की जांच शुरू
सूचना देनेवालों को 25 जनवरी तक उपस्थित रहने का आदेश
अमरावती/दि.13- स्थानीय जिला मध्यवर्ती कारागार में दो कैदियों की मौत के मामले की उपविभागीय दंडाधिकारी द्वारा जांच की जा रही है. अत: इस संदर्भ में वस्तुस्थिति दर्शक सूचना देने हेतु सुचना देनेवालों को 25 जनवरी तक एसडीओ कार्यालय में उपस्थित रहने के संदर्भ में उपविभागीय दंडाधिकारी उदयसिंह राजपुत द्वारा कहा गया है.
इस संदर्भ में जानकारी दी गई है कि, अमरावती सेंट्रल जेल के सजायाप्ता कैदी बालकृष्ण कोंडू बाईत (63, एम. एस. पाटील वाडी, ब्रह्मदेव मंदिर के पास साईसिध्दी चाल, रूम क्रमांक 136, चेंबूर पूर्व, मुंबई-71) की 31 अगस्त 2021 को अपरान्ह 1.25 बजे अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में मौत हुई थी. इसी तरह अमरावती सेेंट्रल जेल में बंद विचाराधीन कैदी प्रदीप श्रीराम वानखडे (30, पूर्णा नगर, भातकुली, जिला अमरावती) की 5 अगस्त 2021 को अपरान्ह 1.15 बजे अमरावती के जिला सामान्य अस्पताल में मौत हुई थी. इन दोनों कैदियों की मौत के मामले की जांच एसडीओ कार्यालय द्वारा की जा रही है. जिसमें इन कैदियों की मौत की वजह, मृत्यु से पहले कैदियों के स्वास्थ्य की जानकारी, कैदियों के वैद्यकीय उपचार के दस्तावेज व विसरा रिपोर्ट को जांचने के साथ ही एसडीओ कार्यालय द्वारा यह भी देखा जायेगा कि, कहीं कैदियों के बीच हुई आपसी मारपीट की वजह से तो इन दोनों कैदियों की मौत नहीं हुई थी और यदि ऐसा हुआ है, तो इसमें पुलिस ने क्या भूमिका अदा की. ऐसे में जिन लोगों के पास इस बारे में वस्तुस्थिति दर्शक जानकारी है, वे अपने पास उपलब्ध आवश्यक दस्तावेजों के साथ हलफनामा प्रस्तुत करते हुए 25 जनवरी तक तहसील कार्यालय स्थित उपविभागीय अधिकारी के समक्ष उपस्थित रह सकते है.