
* शहीदों को दी श्रध्दांजलि
अमरावती/ दि. 24– जम्मू- कश्मीर में हुए आतंकी हमले में मासूम और बेगुनाह नागरिकों की जान गई. जिसमें एसडीपीआई ने स्थानीय नागपुरी गेट चौक पर कैंडल जलाकर घटना का निषेध जताया और घटना की निंदा की तथा शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.
एसडीपीआई ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व इस घटना को जातिवाद और साम्प्रदायिक रंग देने की साजिश में लगे हैं. इतना बडा आतंकी हमला होना सीधे सुरक्षा एजेंसियों, खुफिया एजेंसियों, रक्षा मंत्रालय व गृह मंत्रालय की नाकामी है. इसकी जिम्मेदारी लेते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह इस्तीफा दें. इस हमले में मारे गये नागरिकों के परिजनों को और घायलों को मुआवजा दिया जाए. इस अवसर पर एसडीपीआई के जिलाध्यक्ष रिजवान कुरेशी, शेख चांद, जिला महासचिव सै. जुबेर, जिला कमेटी मेंबर, शेख इरशाद व कार्यकर्ता मौजूद थे.