91.23 करोड के रोगायो प्रारुप पर मुहर
4,08,540 काम प्रस्तावित, लाखों हाथों को मिलेगा काम

अमरावती/दि.28– जिला परिषद ने आर्थिक वर्ष 2025-26 के लिए रोजगार गारंटी योजना के तहत 91 करोड 23 लाख 56 हजार 20 रुपए का प्रारुप तैयार किया है. इस पर जिला परिषद सीईओ ने अपनी मुहर लगाई है. इस प्रारुप में 4 लाख 8 हजार 540 काम प्रस्तावित किए गए है. जिसके जरिए लाखों हाथों को रोजगार मिलेंगे.
बता दें कि, ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगारों को गांव में ही अधिकारपूर्ण रोजगार मिले, इस उद्देश्य से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत काम करने की सुविधा ग्राम पंचायतों को दी गई है. इसके लिए ग्राम पंचायतों को बडे पैमाने में निधि उपलब्ध कराई जाती है. साथ ही रोजगार गारंटी योजना के जरिए ग्रामीण क्षेत्र के किसानों, खेतिहर मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा, महिलाओं व दुर्बल घटकों का सक्षमीकरण तथा पंचायत राज संस्था का मजबूतीकरण किया जाता है. जिसके लिए रोगायो अंतर्गत सन 2025-26 के आर्थिक वर्ष हेतु 91.23 करोड रुपयों के कामों का नियोजन किया गया है.
* तहसीलनिहाय काम
जिले में रोजगार गारंटी योजना के वार्षिक कृति प्रारुप में तहसील के कामों का समावेश किया गया है. जिसके तहत अचलपुर में 47,677, अमरावती में 24,470, अंजनगांव सुर्जी में 18,250, भातकुली में 29,307, चांदुर रेलवे में 4043, चांदुर बाजार में 17,939, चिखलदरा में 62,168, दर्यापुर में 18,848, धामणगांव रेलवे में 14,537, धारणी में 50,474, मोर्शी में 42,771, नांदगांव खंडेश्वर में 41,364, तिवसा में 18,431 एवं वरुड में 18,261 ऐसे कुल 4 लाख 8 हजार 540 व्यक्तिगत व सामाजिक कामों की संख्या है.
* प्रारुप में इन कामों का समावेश
इस प्रारुप में कांक्रीट रास्ता, ग्रापं कुआं पुनर्भरण, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग, ग्राम पंचायत भवन, घनकचरा व मलजल व्यवस्थापन, नाला गहराईकरण, पगडंडी रास्ता, पेवर ब्लॉक, फल बागान, भूमिगत गटर, वृक्षारोपण, नाडेप खाद, सार्वजनिक खेत तालाब, सार्वजनिक शोष खड्डा, सीमेंट बांध की सफाई, नाला गहराईकरण, तालाब से गाद निकालना, दगडी बांध का निर्माण, मिट्टी नाला बांध, सीसीटीवी, अंगणवाडी इमारत, रोपवाटिका, शालेय स्वयंपाक घर, शाला व अंगणवाडी के कीचन शेड, शालाओं की सुरक्षा दीवार, केछुआ खाद यूनिट, कुक्कुटपालन शेड, बांबू उद्यान व सिंचाई विहीर जैसे कामों का समावेश किया गया है.
* प्रारुप को मंजूरी प्रदान
ग्राम पंचायत स्तरपर ग्रामसभा के साथ ही पंचायत समिति, जिलाधीश तथा जिप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रशासक संजीता महापात्रा द्वारा रोजगार गारंटी योजना के सन 2025-26 के कृति प्रारुप पर अपनी मुहर लगाई गई है.