
* बैठक में आरक्षण को मंजूरी
अमरावती/दि.27– गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए इस समय चहुंओर पानी की मांग बढने लगी है. जलापूर्ति योजनाओं सहित खेती व औद्योगिक प्रयोग हेतु प्रकल्पों का पानी आवश्यक है. ऐसे में गर्मी के मौसम के लिए 131.23 दलघमी पानी का आरक्षण निश्चित किया गया है. जिसमें जलापूर्ति योजनाओं को पहली प्राथमिकता दी गई है. जिलास्तरीय पानी आरक्षण समिति के अध्यक्ष व पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने पानी के इस आरक्षण पर अपनी मुहर लगाई है.
अप्पर वर्धा प्रकल्प में उपलब्ध जलसंग्रह का 15 फीसद यानी 84.61 दलघमी तथा शहानूर प्रकल्प से दो शहर व 156 गांवों की जलापूर्ति योजना हेतु 12.450 दलघमी, पथ्रोट जलापूर्ति योजना हेतु 0.445 दलघमी तथा 79 गांव जलापूर्ति योजना हेतु 428 दलघमी पानी आरक्षित किया गया है. चंद्रभागा मध्यम प्रकल्प से अचलपुर नगर परिषद जलापूर्ति योजना हेतु 9.619 दलघमी व सापन प्रकल्प से 83 गांवों की जलापूर्ति योजना हेतु 5.58 दलघमी पानी आरक्षित किया गया है.
* अन्य योजनाओं के लिए प्रावधान
पूर्णा प्रकल्प से चांदुर बाजार की जलापूर्ति योजना के लिए 1.958 दलघमी, तहसील क्षेत्र के 105 गांवों की जलापूर्ति योजना हेतु 6.81 दलघमी व रिद्धपुर जलापूर्ति योजना हेतु 0.419 दलघमी पानी आरक्षित किया गया है. मालखेड लघु प्रकल्प से लोणी की जलापूर्ति योजना हेतु 0.51 दलघमी व शेकदरी प्रकल्प से जरुड ग्राम पंचायत योजना हेतु 0.41 दलघमी पानी आरक्षित किया गया है. इसके अलावा रतन इंडिया प्रकल्प हेतु 24 दलघमी तथा नांदगांव पेठ एमआईडीसी हेतु 2.65 दलघमी पानी के आरक्षण को मंजूरी दी गई है.
* ऐसा है अप्पर वर्धा बांध के पानी का आरक्षण
0.60 – आष्टी पेठ व अहमदपुरी योजना
0.98 – तिवसा नगर पंचायत योजना
2.50 – वरुड नगर परिषद की योजना
3.65 – मोर्शी नगर परिषद की योजना
53% – अमरावती मनपा की जलापूर्ति योजना