-
तहसीलदार ने दिये कडी कार्रवाई के आदेश
तिवसा/प्रतिनिधि दि.६ – तिवसा शहर समेत ग्रामीण क्षेत्र में बढ रही मरीजों की संख्या को ध्यान में रखकर आज तिवसा के तहसीलदार वैभव फरताडे ने नगर पंचायत मुख्याधिकारी व पुलिस स्टेशन को शहर सील करने बाबत आदेश दिये है.
तिवसा नगर पंचायत क्षेत्र में कोविड 19 इस विषाणु से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से वृध्दि हो रही है. पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या कुछ ज्यादा बढने की बात निदर्शन में आयी. तकरीबन 45 मरीजों की वृध्दि हुई है तथा एक्टीव मरीजों की संख्या यह 100 से ज्यादा है. तब तिवसा नगर पंचायत क्षेत्र में कोविड-19 का संक्रमण बडी मात्रा में पाया जा रहा है. इस कारण और मरीजों की संख्या न बढे तथा इस बढती संख्या को रोक लगाने और कोरोना की श्रृंखला को तोडने के लिए आज से तिवसा तहसील को सील किया जा रहा है. जिससे अब नगर पंचायत क्षेत्र के लोगों के हित को ध्यान में रख तिवसा नगर पंचायत क्षेत्र के लोग बाहर नहीं जायेंगे अथवा बाहर के लोग शहर में नहीं आयेंगे, इस कारण नगर पंचायत क्षेत्र को सील करने की सूचना तहसीलदार वैभव फरताडे ने देते हुए इस तरह के आदेश जारी किये है.