अमरावती

पुराने हाईवे पर बगीया बार को लगा सील

कोरोना नियमों का उल्लंघन

  • पहले 35 हजार का जुर्माना ठोका था

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२कोरोना के संसर्ग के रोकथाम के लिए आज भी जिले में कडे निर्बंध लागू किये गये है. दोपहर 4 बजे ही शहर की समूची बाजारपेठ और बिअर बार बंद करने के आदेश रहते हुए भी पुराने हाईवे पर स्थित बगीया बार यह देर रात तक शुरु रहने की बात निदर्शन में आते ही पुलिस की ओर से बार के संचालक राजु झांबानी को 35 हजार रुपए का जुर्माना ठोका गया था. जुर्माना न भरने पर बगीया बार को सील किया गया.
पुलिस आयुक्त डॉ.आरती सिंह के आदेश पर विशेष दस्ते के सहायक पुलिस निरीक्षक पंकज चक्रे , पुलिस सिपाही सुरेश चव्हाण, राजीक, सुरज मेश्राम, निखिल गेडाम, क्राईम ब्रांच के हेडकाँस्टेबल काले, नायब पुलिस सिपाही कोठेकर को मिली जानकारी के आधार पर बगीया बार के सामने अब्दुल वहीद अब्दुल शहीद (गुलिस्ता नगर) को चेक किया तब उसके पास से एक चायना मेड चाकू और दुपहिया मोटरसाइकिल इस तरह कुल 60 हजार 250 का माल जब्त किया. उसके खिलाफ 4/25 आर्म एक्ट व 135 मुंबई पुलिस कानून के तहत कार्रवाई की तब बगीया बार देर रात तक शुरु रहने की बात सामने आयी.

 

Related Articles

Back to top button