अमरावती

मोर्शी में सक्रिय टीबी के मरीजों का खोज अभियान

मोर्शी/दि.09– मोशी उपजिला अस्पताल अंतर्गत शहर में सक्रिय टीबी मरीजों का खोज अभियान गिट्टी खदान, गधेघाटपुरा, आंबेडकर नगर, खोलवाटपुरा में 3 से 13 अक्तूबतर तक चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत बाह्यरूग्णों के थूंक के नमूने और एक्स-रे निकाले जा रहे है तथा क्षयरोग बाबत जनजागृति की जा रही है.
सक्रिय क्षय मरीज अभियान उपजिला अस्पताल के वैद्यकीय अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है. अमरावती जिला पर्यवेक्षक कैलाश शिंदे व उपजिला अस्पताल के प्रयोगशाला तंत्रज्ञ हरीश निंभोरकर, आशीष पाटिल, हितेश सोलंके, स्वाती बुरंगे व स्वास्थ्य अधिकारी विनय शेलूरे, रितेश पुंडे, अमोले झाडे, विकार अहमद, प्रशांत बेहरे, विनोद पवार, प्रकाश मंगले, नंदु थोरात, रितेश कुकडे और श्रीराम नर्सिंग कॉलेज की छात्रा व हेमा शहाणे आदि इस अभियान में शामिल है. इस अभियान में नागरिकों को भारी प्रतिसाद मिल रहा है. इस अवसर पर डेंगू सर्वेक्षण व अन्य बीमारी बाबत भी जनजागरण किया गया.

Related Articles

Back to top button