अमरावती

चांदुर रेल्वे में सडक पर रहने वाले बच्चों के लिए खोज अभियान

चांदुर रेल्वे/दि.11- जिलाधिकारी ने सभी तहसील बाल संरक्षण समितियों को महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण कक्ष अमरावती, के माध्यम से तहसील बाल संरक्षण समिति एवं तहसील बाल संरक्षण समिति एवं की ओर से सड़कों पर रहने वाले बच्चों का सर्वेक्षण कर उनका पुनर्वास करने के निर्देश दिए हैं. जिला बाल संरक्षण इकाई की ओर से सड़कों पर रहने वाले बच्चों का खोज अभियान चलाया गया है. शहर की सड़कों पर रहने वाले बच्चों की खोज की गई. खोज के बाद सामाजिक निरीक्षण रिपोर्ट के बाद इन बच्चों का पुनर्वास किया जाएगा. खोज अभियान में नायब तहसीलदार एस. ई. अनासुने, पंचायत समिति के समूह विकास अधिकारी, संजय खारकर, बाल विकास प्रकल्प अधिकारी वर्षा व्यवहारे, समूह शिक्षा अधिकारी राजनेकर, तहसील संरक्षण अधिकारी एकेश्वरी राउत, पुलिस कांस्टेबल हर्षा लोणे, विजय पवार, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षक अनीता खोबरागड़े, मंगला चौधरी, संगीता यादव और जिला बाल संरक्षण अधिकारी अजय डबले, भूषण कावरे, संरक्षण अधिकारी शशांक वैद्य ने सहायता की.

Back to top button