वाशिम, यवतमाल और अमरावती जिले में तलाश जारी
13 लाख लूटने वालों को ढुंढ रही पुलिस की 3 टीम
* ड्रायफूट व्यापारी के तीन कर्मचारियों को चाकू के नोक पर लूटा था
* यवतमाल के धानोरा गुरव के पास की वारदात
अमरावती/दि.6 – नये साल के पहले दिन नांदगांव खंडेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के धानोरा गुरव से नांदगांव खंडेश्वर के बीच यवतमाल से अमरावती की ओर आ रहे बोलेरो वाहन सवार 3 लोगों को बीच रास्तें रोककर चाकू का डर बताते हुए 3 लाख 50 हजार रुपए लूट लिया था. इस मामले में नांदगांव खंडेश्वर पुलिस व ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस के तीन दल आरोपियों के तलाश में तैयार किए गए है. पुलिस के दल वाशिम यवतमाल और अमरावती जिले में लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश कर रहे है. फिलहाल पुलिस के हाथ कोई भी ठोस सबूत हाथ नहीं लग पाया है.
बता दें कि, अमरावती के कई ड्रायफूट व्यापारी यवतमाल के व्यापारियों के साथ व्यापार करते है. इसमें बडनेरा के इशाक इनामदार नामक ड्रायफूट व्यापारी का भी समावेश है. हर सप्ताह मिलने वाले ऑर्डर के अनुसार इशाक इनामदार के कर्मचारी शनिवार को माल लेकर यवतमाल रवाना होते है. वहां ऑर्डर के अनुसार माल देने के साथ ही पिछले माल का पेमेंट वसूल करते है. इस व्यवस्था के साथ शनिवार को इशाक इनामदार के मैनेजर सुधीर लक्ष्मणराव सोलंके (41, चिचफैल), वाहन चालक इमरान बेग गफ्फार बेग (बडनेरा) बोलेरो वाहन से यवतमाल गए थे. इस समय वाहन में हेल्पर के तौर पर इमरान बेग का एक रिश्तेदार भी बैठा था. यवतमाल पहुंचने के बाद उन्होंने ऑर्डर का माल देने के साथ ही पुराने ऑर्डर का बिल वसूल किया. यह राशि करीब 13 लाख 50 हजार रुपए थी. इसके बाद तीनों वाहन से अमरावती की ओर वापस लौट रहे थे. रात 10.30 बजे धानोरा गुरव से नांदगांव खंडेश्वर के बीच एक बगैर नंबर प्लेट वाली इंडीका कार ने बोलेरो वाहन को ओवरटेक करते हुए रास्ता रोका. वाहन रोकने के बाद इंडिका कार से 6 से 7 लोग हाथों में तलवार व चाकू लेकर नीचे उतरे. उन्होंने वाहन में सवार तीनों को जान से मारने की धमकी देते हुए वाहन की तलाशी और 13 लाख 50 हजार रुपए नगद लूटकर सभी आरोपी उनकी कार से फरार हो गए. इससे पहले उन्होंने बोलेरो वाहन पर जमकर पत्थरबाजी भी की थी. जिसके कारण बोलेरो का कांच चकनाचूर हो गया. लूटने के बाद उन्होंने उनके मालिक इशाक इनामदार और नांदगांव खंडेश्वर पुलिस को घटना की जानकारी दी थी. परंतु इतनी बडी रकम लूटकर भागने वालों का कोई पता नहीं चल पाया. नांदगांव खंडेश्वर पुलिस व अपराध शाखा पुलिस के दल की तीन टीम तैयार की गई. वे फिलहाल वाशिम, यवतमाल और अमरावती जिले में आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रहे है.