अमरावतीमहाराष्ट्र

बांग्लादेशियों की तलाश कर लौटाओ

शिवसेना उबाठा का सीपी को निवेदन

* आठ दिनों का दिया समय
अमरावती/दि.11– शिवसेना उबाठा ने शहर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विशाल मोर्चे के बाद मामले को गर्म रखते हुए आज दोपहर पुलिस आयुक्त से भेंट की. डीसीपी गणेश शिंदे से निवेदन देकर शहर में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को ढूंढकर निकालने और उन्हें उनके वतन भेजने की मांग की. पार्टी के उपनेता सुधीर सूर्यवंशी और जिला प्रमुख सुनील खराटे के नेतृत्व में पुलिस आयुक्त से इस महत्वपूर्ण एवं ज्वलंत विषय पर चर्चा की गई. इस समय कहा गया कि, पुलिस आठ दिनों में यह कार्यवाही प्रारंभ करें अन्यथा शिवसेना स्टाइल आंदोलन किया जाएगा.
निवेदन में कहा गया कि, शहर के विविध भागों में बांग्लादेशी नागरिक गैर कानूनी रुप से रह रहे है. उसी प्रकार एमआईडीसी की यूनिटों में भी बांग्लादेशी नागरिक काम करने का दावा किया गया. निवेदन में कहा गया कि, शहर की कानून और व्यवस्था अबाधित रखने के लिए पुलिस ने खुद होकर बांग्लादेशियों की खोज कर और उनकी जांच कर उन्हें बांग्लादेश लौटाएं. खराटे के साथ कई शिवसैनिक और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित थे.

Back to top button