अमरावती

तिवसा नगर पंचायत के लिए उम्मीदवारों की तलाश

यशोमती ठाकुर की उपस्थिति

तिवसा प्रतिनिधि/दि.९ – नगर पंचायत के चुनाव घोषित होने समय है फिर भी राजनीतिक दलों ने कमर कसी है. पालकमंत्री एड.यशोमती ठाकुर ने तिवसा नगर पंचायत के 17 प्रभागो के लिए कांग्रेस के संभावित इच्छूक उम्मीदवारों की इंटरव्यू 6 फरवरी को लिये है.
तिवसा नगर पंचायत के लिए वर्ष 2015 में हुए आम चुनाव में कांग्रेस ने 17 में से 10 सीटे हासिल की थी. पांच वर्ष कांग्रेस की बहुमत में सत्ता रहीं किंतु पांच वर्ष में सत्ताकारण में अनेक उतार चढाव देखने मिले. उसका परिणाम नगरपंचायत चुनाव पर न हो इसके लिए कांग्रेस ने चुनावी कार्यक्रम घोषित होने से पहले काम की शुरुआत की है.
तिवसा स्थित विश्रामगृह में पालकमंत्री यशोमती ठाकुर ने शनिवार शाम तक नगरसेवकों के लिए इच्छूक रहने वाले सैकडों के इंटरव्यू लिये. उम्मीदवारों के विचार जान लिये. इस समय कांग्रेस तहसील अध्यक्ष मुकुंद देशमुख, जिला उपाध्यक्ष दिलीप कालबांडे व पूर्व नगराध्यक्ष वैभव वानखडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button