* ग्राम पंचायत क्षेत्र के जलस्त्रोत के नमूने लिए जाएंगे
अमरावती/दि.10– जिला परिषद के जल गुणवत्ता कक्ष के जरिए संपूर्ण जिले के 6 हजार 991 जलस्त्रोत के पानी की जांच 28 नंवबर से 16 दिसंबर की कालावधि में महिला, जलसुरक्षक, स्वास्थ्य सेवक आदि की निगरानी में 840 ग्राम पंचायत क्षेत्र के जलस्त्रोत के नमूनों की जांच की जाने वाली हैं. यह अभियान संपूर्ण जिले में मुख्य कार्यकारी अधिकारी अविश्यांत पंडा के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा हैं.
जलजीवन मिशन अभियान के तहत जल गुणवत्ता संनियंत्रण व सर्वेक्षण कार्यक्रम के माध्यम से जलस्त्रोत के नमूने इकट्ठा कर जांच करने की सूचना केंद्र शासन की तरफ से जिला परिषद को दी गई थी. इस निमित्त 840 ग्राम पंचायत के 6991 जलस्त्रोत के नमूनों की फिल्ड टेस्ट किट के जरिए होनेवाली जैविक जांच जिला परिषद के जरिए गांव-गांव में चलाई जा रही हैं. इसमें जलस्त्रोत के अलावा शाला, अांगनवाडी, शासकीय कार्यालय के जलस्त्रोत की भी फिल्ड टेस्ट कीट के जरिए जांच की जानेवाली हैं.
शुद्ध जल स्वास्थ्य की गारंटी देता हैं. इस कारण गांव का जल शुद्ध अथवा अशुद्ध है इसकी जांच ग्राम पंचायत क्षेत्र में महिला, जलसुरक्षक, स्वास्थ्य सेवक खुद करने वाले हैं. जल व स्वच्छता विभाग सहित भूजल सर्वेक्षण विभाग के जरिए जिले के पानी के नमूनों की जांच वर्ष मेें दो दफा और इसके अलावा ग्राम पंचायत स्तर पर जल की जैविक जांच फिल्ड टेस्ट कीट व्दारा की जाती हैं. इन जलस्त्रोत के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में दिए जानेवाले हैं. यह उपक्रम मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविश्यांत पंडा, जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग के अतिरिक्त सीईओ श्रीराम कुलकर्णी के मार्गदर्शन में सूचना व जल गुणवत्ता सलाहगार निलिमा इंगले सहित कर्मचारियों के जरिए इस पर नियंत्रण रखा जाने वाला हैं.
* जिले के तहसीलनिहाय जलस्त्रोत
अचलपुर – 493
अमरावती – 799
अंजनगांव सुर्जी – 180
भातकुली – 386
चांदूर बाजार – 266
चांदूर रेलवे – 564
चिखलदरा – 316
दर्यापुर – 41
धामणगांव रेलवे – 834
धारणी – 559
मोर्शी – 433
नांदगांव खंडेश्वर – 1069
तिवसा – 540
वरुड – 511
कुल – 6991