अमरावतीमहाराष्ट्र

चार गुमशुदा लोगों की तलाश

शहर पुलिस ने किया जानकारी देने का आवाहन

अमरावती /दि.17– स्थानीय शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत चार अलग-अलग स्थानों से 4 लोग लापता हो गये है. जिनकी पुलिस द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है. साथ ही इन चारोें लोगों के संदर्भ में कोई भी जानकारी रहने पर संबंधित पुलिस थाने को सूचित करने का आवाहन सभी लोगों से किया गया है.

राजापेठ पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत जेवड नगर के चिमोटे लेआउट में रहने वाला राहुल नरेश जुमडे (27) नामक युवक विगत 1 जनवरी से लापता है. 5 फीट 4 इंच की उंचाई वाले राहुल जुमडे की दोनों बाह पर त्रिशुल का गोंदना गोंदा हुआ है. साथ ही वह बेहद बारीक दाढी-मुछ रखता है.

इसी तरह चांदूर रेल्वे के मिलिंद नगर में रहने वाला वसंता किसन वानखडे (54) नामक व्यक्ति विगत 7 जनवरी को दोपहर 3 बजे से लापता है. 5 फीट की उंचाई वाले वसंता वानखडे की शरीरयष्टी कुछ हद तक दुबली-पतली है और रंग सावला है.

साथ ही सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव खोरी में रहने वाला 37 वर्षीय सुमेध सुबोध मेश्राम विगत 3 जनवरी से लापता है. जो घर से परतवाडा जाने की बात कहकर निकला था. लेकिन परतवाडा नहीं पहुंचा और घर भी नहीं लौटा.

वहीं सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रवि नगर में रहने वाला अमोल जयकृष्ण लाहे नामक 38 वर्षीय व्यक्ति विगत 23 जून 2023 से लापता है और 7 माह की अवधि बीत जाने के बावजूद उसका कही कोई पता नहीं चल पाया है.

Back to top button