अमरावतीमुख्य समाचार

बल्लारशाह रेलवे स्टेशन से लापता कुशल खत्री की तलाश जारी

अमरावती के युवक का चंद्रपुर के विहिरगांव राजुरा के पास मिला अंतिम लोकेशन

* सिकंदराबाद से पत्नी के साथ रक्षाबंधन मनाने बडनेरा आ रहे थे
* देर रात तक लैपटॉप पर किया काम, सुबह बर्थ से गायब
* पुलिस के साथ परिवार के सदस्य नक्सलवादी एरिया में छान रहे खाक
अमरावती/ दि. 4– हैद्राबाद की मल्टी नैशनल कंपनी में कार्यरत अमरावती के दस्तुर नगर निवासी 32 वर्षीय कुशल सुरेंद्र खत्री हैद्राबाद से पत्नी के साथ सिकंदराबाद रेलवे स्टेशने से रेलगाडी व्दारा रक्षाबंधन मनाने के लिए अमरावती के बडनेरा रेलवे स्टेशन पर आते समय बल्लारशाह रेलवे स्टेशन से अचानक लापता हो गया. कुशल ने देर रात तक लैपटॉप पर कंपनी का काम किया. सुबह 6 बजे लैपटॉप बर्थ पर पडा था, मगर कुशल का पता नहीं चला. कुशल का अंतिम लोकेशन चंद्रपुर के विहिरगांव राजुरा के पास मिला कल शाम तक तलाश करने के बाद पुलिस के साथ आज फिर परिवार के कुछ सदस्य इस नक्सलवादी एरिया में खाक छानते हुए कुशल की तलाश कर रहे है. आज बडनेरा के बाद बल्लारशाह व राजापेठ पुलिस थाने में भी कुशल के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई. फिलहाल कुशल का कही कोई पता नहीं चल पाया.
रेलगाडी में सफर करते समय कुशल खत्री अपनी मल्टी नेैशनल कंपनी का काम लैपटॉप पर कर रहे थे. रात 2 बजे तक कुशल काम करते हुए दिखाई दिये. उसके बाद उसकी पत्नी अपने बर्थ पर सो गई. कल बुधवार 3 अगस्त की सुबह 6 बजे पत्नी की जब नींद खुली तो उसे कुशल दिखाई नहीं दिया. कुशल का लैपटॉप बर्थ पर ही पडा था. पत्नी ने सोचा कुशल शायद शौच आदि के लिए गए होंगे. कुछ देर इंतजार किया, मगर कुशल वापस नहीं लौटे. तब पत्नी ने कुशल की काफी खोज की. आसपास कुशल का कही पता नहीं चला. आखिर कुशल की पत्नी ने अपने परिजनों को कुशल के लापता होने की जानकारी दी. रेलगाडी बडनेरा रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही कुशल के परिजन बडनेरा रेलवे स्टेशन पहुंच चुके थे. रेलगाडी बडनेरा रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद परिजनों की सहायता से बडनेरा रेलवे पुलिस थाने में कुशल के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई.
बडनेरा रेलवे पुलिस के एपीआई अजिसिंग राजपुत ने बताया कि, कुशल खत्री का आखरी लोकशन विहिरगांव मिला है. विहिरगांव के टॉवर की रेंज 5 किलोमीटर है और यह क्षेत्र नक्सलवादी है. पुलिस के साथ कुशल के रिश्तेदार भी खोज करने के लिए चंद्रपुर पहुंचे. वर्धा रेलवे पुलिस के दो कर्मचारी चंद्रपुर जिले के विथुर पुलिस थाने के थानेदार राहुल चव्हाण के नेतृत्व में कुशल की तलाश कर रहे है. तलाश करते हुए कल शाम ज्यादा हो चुकी थी और नक्सलवादी एरिया होने के कारण रात के समय तलाश बंद कर आज सुबह से फिर कुशल की तलाश शुरु की गई है. खबर लिखे जाने तक कुशल का कही पता नहीं चल पाया. पूर्व पार्षद ऋषी खत्री ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, अंतिम लोकेशन मिले क्षेत्र में फिलहाल कुशल की तलाश जारी है. उन्होंने यह भी बताया कि, बल्लारशाह पुलिस थाने और राजापेठ पुलिस थाने में आज कुशल के लापता होने की शिकायत दी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि, कुशल खत्री को किसी भी तरह का कोई शौक नहीं था और ना ही उनकी किसी से कोई दुश्मनी थी.
बडनेरा पुलिस ने दी जानकारी में बताया कि, रेलगाडी से लापता दस्तुर नगर परिसर निवासी कुशल सुरेंद्र खत्री लापता होते समय शरीर पर उन्होंने ग्रेन रंग की टी शर्ट और काले रंग का ट्राउझर पहन रखा था. कुशल को हिंदी, अंग्रेजी और सिंधी भाषा बोलना आती है. उनके सिर के बाल काले और सफेद मीडियम है, चेहरा लंबा, रंग गोरा है. काली सफेद दाढी, मुछ है. कुशल की उंचाई 5 फीट 8 इंच है. यह व्यक्ति जहां कही जिस किसी को भी दिखाई दे, वे तत्काल बडनेरा रेलवे पुलिस थाने के एपीआई राजपुत 9766086244, एपीआई हर्षल चाफल 8999972019, पीआई संतोष यादव 9503011774 या एपीआई दयानंद सरवदे (वर्धा) 7083918714 पर संपर्क साधकर सूचित करे, ऐसा आह्वान किया है.

Related Articles

Back to top button