अमरावती/दि.16 – लापता महिलाओं की खोज ऑपरेशन मुस्कान के तहत की जाएगी. फिलहाल ऑपरेशन मुस्कान यह अभियान शहर के 10 थाना क्षेत्रों में जारी है और इस अभियान के तहत लापता महिलाओं की खोज की जा रही है. विगत कुछ वर्षो से शहर के विविध पुलिस थाना क्षेत्रोें में लापता और अपहरण के मामले दर्ज किए गए है ऐसे मामलों पर हमेशा से पुलिस की विशेष नजर रही है. जानकारी के मुताबिक घर से लापता होने की वजह कुछ और होती है किंतु उसे अक्सर अपहरण का स्वरुप दिया जाता है.
लापता होने की शिकायत दर्ज होने के पश्चात जब पुलिस लापता तक पहुंचती है तब प्रेम संबंध के आड में विवाह जैसे मामले उजागर होते है. किंतु अधिकतर लापता और अपहरण के मामलों में नाबालिग का ही समावेश बडे पैमाने पर देखा गया है. जबकि चुनिंदा ऐसे मामले होते है जहां किसी कारण के चलते लापता होते है ऐसे मामलो में और भी गंभीरता बरतने हेतु पुलिस विभाग द्बारा हर साल एक माह के लिए मुस्कार ऑपरेशन चलाया जाता है जिसमें लापता पालक से लेकर अलग-अलग मामलों पर जांच की जाती है. इस तरह पहले भी मुस्कान ऑपरेशन के तहत कई लापता महिलाओं की खोज की गई फिलहाल 1 जून से 30 जून तक मुस्कान ऑपरेशन अभियान चलाया जा रहा है.