अमरावती

आगामी वर्षों के लिए नए उर्जावान पदाधिकारियों की खोज

भारतीय जैनप संगठन का आयोजन

* राज्याध्यक्ष हस्तीमल बम्ब, सचिव सेठिया व विदर्भ अध्यक्ष संजय आंचलिया करेंगे मार्गदर्शन
अमरावती/दि.28– भारतीय जैन संगठन महाराष्ट्र राज्य के राज्याध्यक्ष हस्तीमल बम्ब का विदर्भ क्षेत्र का दौरा 28 से 31 मई के बीच संपूर्ण विदर्भ में आयोजीत किया गया है. उपरोक्त दौरे की शुरूआत पश्चिम विदर्भ बुलडाणा जिले के हेड क्वार्टर बुलढाणा में 28 मई को आरंभ होने जा रही है. तत्पश्चात अकोला, अमरावती, वर्धा, नागपुर, भंडारा, गोंदिया, तुमसर, गडचिरोली, चंद्रपुर, वरोरा, वणी, यवतमाल, वाशिम आदि क्षेत्रों में कार्यक्रमों को लेकर विचार मंथन हेतु आयोजीत है.
पिछले कई वर्षों से कोरोना के चलते सभी गतिविधियां फिजिकली रूप से शिथिल थी. जो भी कार्य चल रहा था, वह वर्चुअल रूप से जारी था. कोरोना के चलते संगठन में महाराष्ट्र राज्य सहित पूरे देश में जनसमुदाय के लिए खाने-पीने व भोजन के अलावा किराणा, दवा, चलते-फिरते अस्पताल, ब्लड डोनेशन और कोरोना की वजह से निर्मित परिस्थितियों के साथ किस तरह डील किया जाए, का समय-समय पर मार्गदर्शन किया गया. अभी कोरोना के कम होते प्रभाव के मद्देनजर पहली बार समुदाय का बाहर निकल फिजिकल एक्टिविटी के साथ कार्यारंभ किया है.
सर्वप्रथम संगठन में एनर्जी के संचार हेतु कार्यकर्ता को खोजना और उनके नामों पर विचार-विमर्श करना और आनेवाले समय के लिए उनकी नियुक्तियां हेतु उनके नामों का प्रस्ताव मुख्य कार्यालय को सौंपना, यह संगठन ने वरियता में रखा है. उसी तरह इन सभाओं में राजस्थान के उदयपुर में होनेवाले राष्ट्रीय अधिवेशन की जानकारी के साथ उस पर चर्चा का प्रस्ताव सभा में रखा गया है. जिसमें सभी नए-पुराने पदाधिकारी, कार्यकर्ता सक्रिय भाग लेंगे. इस विदर्भ के समूचे दौरे में राजय अध्यक्ष हस्तीमल बम्ब के साथ राज्य सचिव अभय सेठिया, विदर्भ अध्यक्ष संजय आंचलिया रहनेवाले है.
बुलडाणा शहर में आज 28 मई की सुबह 8 बजे शहर अध्यक्ष मुन्ना बेगानी व किरण वायकोस जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में संपूर्ण बुलडाणा जिले के गांव स्तर के अध्यक्ष, सचिव, महिला अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है. उसी तरह शहर के जैन समाज के समस्त गणमान्यों को निमंत्रित किया गया है. सभा को अतिथिगण मार्गदर्शन करेंगे. इस सभा में बुलडाणा जिले में 16 शाखाओं के अध्यक्ष और सचिव जो आगामी कार्यकाल में नेतृत्व की धुरा को संभालने के लिए तैयार हैं, ऐसे कार्यकर्ताओं के नामों का विचार-विमर्श भेजा जाएगा.
सभा पश्चात अकोला में दोपहर 1 बजे अकोला जिले के सभी पदाधिकारियों की सभा का आयोजन हेड क्वार्टर अकोला में किया गया है, जो 3 बजे तक चलेगा. इस सभा में अकोला के सुभाष गादिया, समीप इदाने, किशोर बोथरा, विजय चौधरी, प्रवीण कर्णावट, पदाधिकारी अपनी टीम के साथ उपस्थित रहेंगे. तत्पश्चात रात 8 बजे अमरावती में अमरावती जिले के सभी 14 तहसील के अध्यक्ष, सचिव व कार्यकर्ता की सभा का आयोजन किया गया है. विदर्भ सचिव धर्मेंद्र मुणोत के नेतृत्व में जयेश कोठारी, नीलेश देसाई, निर्मल मुणोत, प्रदीप आगरेकर, मंधार संघई, संजय जांगडा, संजय मुणोत, अभिनंदन पेंढारी, विनोद जांगडा, अनिल मुणोत, हरीश गांधी, महेंद्र भंसाली, जितेंद्र गोलछा, किशोर लोढाया, मंजु ओस्तवाल, वंदना कोचर अपनी टीम के साथ सभा में उपस्थित रहेंगे. मार्गदर्शक सुदर्शन व प्रदीप जैन उपस्थित रहेंगे.
29 व 30 मई को नागपुर, वर्धा, भंडारा, गोंदिया, गढचिरोली, चंद्रपुर, वरोरा में कार्यकर्ता सभाएं होंगी. जिसे विभागीय अध्यक्ष विजय उदापुरकर कॉर्डिनेट करेंगे. 31 मई को सुबह 11 बजे प्रफुल्ल खिंवसरा, सरोज भंडारी, संजना भंडारी की उपस्थिति में सभी होगी. दोपहर 3 बजे यवतमाल के केसरिया भवन में शेखर जैन, चंदा खाफिया, कीर्ति मूथा, मनोज सेठिया, सुशील कटारिया, वंदना बोरूंदिया अपनी टीम के साथ उपस्थित रहकर सभा में सक्रिय चर्चा में सहभागिता दर्शायेंगे.
सभा में दिग्रस, दारव्हा, उमरखेड, रालेगांव, बाबुलगांव व 18 तहसील के अध्यक्ष, सचिव सभा में निमंत्रित किये गये है. महेंद्र सुराणा, सुभाष आंचलिया आदि उपस्थित रहेंगे. तत्पश्चात रात 8 बजे वाशिम में सभा आयोजीत की गई है. जिसमं शिखर बागरेचा, नीलेश सोमानी की उपस्थिति में सभा होगी. विदर्भ अध्यक्ष संजय आंचलिया ने सभी विदर्भ, शहर, जिला, गांव पदाधिकारियों से अपनी-अपनी टीम के साथ उपस्थित रहने का आवाहन किया है.

Related Articles

Back to top button