अमरावती

हरिद्बार कुंभ मेले से लौटे तीर्थ यात्रियों की तलाश

600 लोगों की करवायी गई जांच

  • आयुक्त प्रशांत रोडे की जानकारी

अमरावती/दि.23 – हरिद्बार में आयोजित कुंभ मेले में जिले भर से गए 3 हजार तीर्थ यात्रियों की तलाश कर उनकी जांच अभियान शुरु कर दिया गया है. महानगरपालिका ने अब तक खोजबीन कर 600 नागरिकों की जांच करवायी है शेष लोगों की तलाश जारी है. ऐसी जानकारी मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने गुरुवार को दी.
जिले के बडनेरा, अकोली व धामणगांव रेल्वे रेलस्थानक पर हरिद्बार से लौट रहे तीर्थ यात्रियोें की जांच की जा रही है. जो लोग निजी वाहनों से हरिद्बार से लौटे है वह भी सामने आकर अपनी कोरोना जांच करवाए ऐसी अपील निगमायुक्त प्रशांत रोडे ने की.

Back to top button