अमरावतीमुख्य समाचार

‘बटन’ मामले में संदिग्ध ‘आकीब’ की तलाश

गिरफ्तार आरोपी मिर्जा अहमद बेग न्यायिक हिरासत में जेल रवाना

अमरावती/दि.21- नागपुरी गेट थाना क्षेत्र के लालखड़ी परिसर स्थित आयशा मेडिकल के संचालक मिर्जा अहमद बेग मिर्जा जकारिया बेग (44) को ‘बटन’ कोडवर्ड के साथ अवैध रुप से नशे के लिए युवाओं को बेची जा रही अल्प्राजोम-0.5 एमजी टैबलेट के मामले में अन्न व औषधि प्रशासन की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस व्यवसायी को पुलिस हिरासत आज समाप्त होेने के बाद अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल रवाना कर दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि अन्न व औषधि प्रशासन की ड्रग इंस्पेक्टर स्वाति भरडे ने मिली जानकारी के आधार पर 18 जुलाई की रात लालखड़ी परिसर के आयशा मेडिकल में छापा मारकर युवाओं को नशे के लिए अवैध रुप से बेची जा रही अल्प्राजोम नामक टैबलेट जब्त की थी. पश्चात भरडे की शिकायत के आधार पर नागपुरी गेट पुलिस ने मेडिकल संचालक मिर्जा अहमद बेग मिर्जा जकारिया बेग को अन्न व औषधि अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर पहले एक दिन के रिमाण्ड पर लिया था. रिमाण्ड समाप्त होने पर गुरुवार को उसे फिर से अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे फिर एक दिन की पुलिस हिरासत में रखने के निर्देश दिए। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि कोई आकीब नामक व्यक्ति उसे यह टैबलेट लाकर देता था. इस संदिग्ध का भी मेडिकल बताया जाता है. यह संदिग्ध अल्प्राजोम टैबलेट कहां से लाता था और किन-किन लोगों को उसकी आपूर्ति करता था, इस बाबत पुलिस जांच कर रही है. पुलिस को संदिग्ध आकीब की तलाश है. पुलिस यह भी देख रही है कि इस संदिग्ध की मेडिकल दूकान है अथवा वह उस मेडिकल दूकान में काम करता है. अन्न व औषधि प्रशासन द्वारा आयशा मेडिकल में मारे गए छापे में बिना रसीद की 53 टैबलेट बरामद हुई थी. उसके बाद मेडिकल से कोई अन्य टैबलेट बरामद नहीं हई है. यह विशेष.

Related Articles

Back to top button