पुलिस आयुक्त की कार्रवाई के बाद तडीपारों की तलाश शुरु
तडीपारों ने शहर में कई संगीन अपराधों को दिया अंजाम
अपराधियों के खिलाफ सीपी डॉ. आरती सिंह का कडा रुख
अमरावती- दि. 22 कल ही एक तडीपार आरोपी ने अपने साथियों के साथ नांदगांव पेठ पुलिस थाना क्षेत्र की एक होटल के चौकीदार पर जानलेवा हमला किया. उसी आरोपी ने फे्रजरपुरा पुलिस थाना क्षेत्र में एक गाय को चाकू मारकर उसकी हत्या कर डाली. इसी तरह तडीपार आरोपी गैर तरीके से शहर में प्रवेश कर घटनाओं को अंजाम देते है. इस बात को देखते हुए हाल ही में पुलिस आयुक्त ने एक दिन पूर्व ही सात आरोपियों को तडीपार किया. अपराधियों के प्रति पुलिस आयुक्त ने कडा रुख अपनाया हेेै. जिसके चलते फे्रजरपुरा पुलिस थाने की डीबी स्क्वाड के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डीबी स्क्वाड को विड्राल कर दिया. अब यह कार्रवाई देखकर सभी पुलिस थाने के कर्मचारी तडीपार आरोपियों की तलाश में जुट गए है.
होटल के चौकीदार पर कातिलाना हमला करने के बाद चाकू मारकर गाय की हत्या किये जाने के बाद भी तडीपार आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपी न बनाये जाने से नाराज पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने फे्रजरपुरा पुलिस थाने के डीबी स्क्वाड को विड्राल कर दिया है. जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई. अब सभी पुलिस थाना निहाय पुलिस कर्मचारी तडीपार आरोपियों को ढुंढ-ढुंढकर निकाल रहे है. यह खंगाला जा रहा है कि, तडीपार आरोपी कही गलती से भी शहर में तो नहीं घुसा. फे्रजरपुरा में कार्रवाई के बाद सभी पुलिस दल सतर्क हो गए है. सुबह, शाम तडीपारों की तलाश की जा रही है. पुलिस आयुक्त ने इससे पहले भी आदेश जारी कर कुख्यात आरोपियों की सूची बनाने के आदेश दिये है. इस श्रृंखला में और कई अपराधियों के खिलाफ तडीपारी की कार्रवाई होगी.